Gwalior Railway News: शताब्दी एक्सप्रेस 17 से दौड़ेगी पटरी पर, समय बदला
कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही ट्रेनें भी शुरू होने लगी हैं।शताब्दी एक्सप्रेस को 17 जून से नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 15 Jun 2021 12:36:07 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Jun 2021 12:36:07 PM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के साथ ही अब ट्रेनें भी शुरू होने लगी हैं। रेलवे बोर्ड ने नौ मई से बंद शताब्दी एक्सप्रेस को स्पेशल की जगह 17 जून से नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया है, लेकिन इस बार ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है। शताब्दी अब 17 जून से सुबह 6 बजे नई दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना होगी। ट्रेन 9.08 बजे की बजाय अब 9.23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वहीं हबीबगंज से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी के समय में भी 10 मिनट का परिवर्तन किया गया है। पहले यह ट्रेन शाम 7.30 बजे ग्वालियर आती थी, लेकिन अब यह ट्रेन 7.40 बजे आएगी।
अगस्त में बढ़ेगी बिरलानगर भिंड रेलमार्ग पर ट्रेनों की गति- सभी कार्य सुनियोजित तरीके से चलते रहे तो अगस्त में बिरलानगर से भिंड रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति को बढ़ाया जाएगा। यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने कही। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि बिरलानगर से भिंड व इटावा तक ट्रेन 120 किमी प्रति घंटे की गति तक चल सकती है, लेकिन वर्तमान में इसकी सीमा 60 से 80 किलोमीटर के बीच है। रेलवे अब इस मार्ग पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लेकिन संक्रमण कम हो चुका है, इसलिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है।