
- रायरू व बिरला नगर स्टेशन पर किया जाएगा तीसरी लाइन का काम
Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायरू व बिरला नगर स्टेशन पर तीसरी लाइन परियोजना के तहत किए जा रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते शुक्रवार को छह जोड़ी ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन-आगरा और आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को रद किया है। इसी तरह ग्वालियर से इटावा के बीच चलने वाली एक जोड़ी और भिंड-ग्वालियर के बीच चलने वाली एक जोड़ी ट्रेन निरस्त रहेंगी। नई दिल्ली से चलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचने वाली गतिमान एक्सप्रेस और उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी भी सिर्फ आगरा तक ही आएगी। गुरुवार को झांसी मंडल के एडीआरएम (आपरेटिंग) दिनेश कुमार वर्मा नान इंटरलाकिंग कार्य की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्वालियर आए। वे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से ग्वालियर आए और सड़क मार्ग से बिरला नगर व रायरू स्टेशन पहुंचे। उन्होंने तीसरी लाइन के कार्यों को भी देखा और अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। ट्रेनों के रद होने से शुक्रवार को यात्रियों को खासी परेशानी हुई। क्योंकि ट्रेनों के रद होने से उन्हें अपने यात्रा का प्लान बदलना पड़ा।
ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच गिरा बुजुर्ग, चेन खींचने पर बची जान
स्टेशन पर पानी खरीदने के लिए उतरा एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिर गया। इस बीच ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी, तो यात्रियों ने चेन खींच दी। इससे बुजुर्ग की जान बच गई। बाद में जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने दूसरी तरफ से बुजुर्ग को बाहर निकाला। इस दुर्घटना के चलते बुजुर्ग के हाथ की अंगुली कटकर अलग हो गई। जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय नेभराज बत्रा अपने परिवार के साथ जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में दिल्ली से सवार हुए थे। ग्वालियर स्टेशन पर पानी खरीदने के लिए उतरे। इसी बीच ट्रेन चल दी, तो उन्होंने भागकर डिब्बे में चढ़ने का प्रयास किया।