Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ि़यों को रद करना पड़ा तो कुछ को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि काजीपेट-बल्लारशाह रेलखंड पर मानिकगढ़-विहिरगांव-विरुर स्टेशनों के मध्य प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कारण 9 व 13 नवंबर को ट्रेन क्रमांक 02806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस स्पेशल तथा आठ नंवबर को चलने वाली ट्रेन क्रमांक 06318 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया-नागपुर-गोदिंया-रायपुर, टीलागढ़, विजियानगरम-दुव्वाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलाया जाएगा, जबकि 4,6,7,8,9,11 व13 नवंबर को ट्रेन क्रमांक 06250 हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
ट्रेनों में बढ़ी भीड़, यात्री वेटिंग टिकट पर कर रहे यात्राः दीपावली के त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इस कारण आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे, यात्री वेटिंग टिकट पर ही यात्रा करने को मजबूर हैं। दिल्ली, मुंबई, पंजाब, कोलकत्ता एवं बेंगलुरु सहित देश के अलग-अलग शहरों से होकर आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है। इस कारण इन ट्रेनों के आरक्षित टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। लोग विंडो से वेटिंग टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। दिल्ली से आए प्रमोद श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें ग्वालियर के लिए जब आरक्षित टिकट नहीं मिला तो उन्होंने वेटिंग टिकट पर ही यात्रा की।
सात नवंबर को जयपुर के लिए मिलेगी फ्लाइटः सात नवंबर को ग्वालियर जयपुर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। अभी पिछले कुछ दिनों से यह सेवा परिचालन के कारण बाधित चल रही थी। वहीं जम्मू की फ्लाइट मंगलवार को रद्द रही। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।