Gwalior Railway News: प्रियंक शर्मा.ग्वालियर। गर्मी के मौसम में ट्रेनों के स्लीपर कोच में पंखे और एसी कोच में एसी बंद होने की समस्या से निपटने के लिए स्टेशन पर विशेष मेंटेनेंस अमला तैनात किया गया है। यह विशेष तकनीकी अमला शिकायत मिलने पर तुरंत ही ट्रेन को अटैंड कर समस्या को दूर करेगा। गर्मी के मौसम में अक्सर ट्रेनों में एसी-पंखे बंद होने की शिकायतें आने लगती हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ही रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
दरअसल, स्कूलों की छुट्टी होने पर लोग अपने परिवार के साथ बाहर यात्रा करने जाते हैं। इसके चलते लोग बड़ी संख्या में ट्रेनों में सफर करते हैं। मौसम गर्म होते ही रनिंग ट्रेनों के एसी कोच व स्लीपर कोचों सहित अन्य कोचों में एसी व पंखे बंद होने व सफाई संबंधी शिकायतें बढ़ने लगती हैं। इन शिकायतों को देखते हुए ही रेलवे द्वारा पुख्ता व्यवस्था लागू की जा रही है। शिकायत की कंट्रोल से सूचना मिलने पर ट्रेन के ग्वालियर पहुंचते ही स्टेशन पर राउण्ड-द-क्लाक तैनात किया गया विशेष तकनीकी अमला तत्काल यात्रियों से मिलने वाली शिकायतों को दूर करेगा। गर्मी के जोर पकड़ते ही रनिंग ट्रेनों में एसी की कूलिंग व पंखे व लाइट बंद होने से अब रनिंग ट्रेनों में सफर कर रहे मुसाफिरों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जैसे ही इस तरह की शिकायतों की सूचना कंट्रोल से डिप्टी एसएस कार्यालय ग्वालियर को मिलेगी, वैसे ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया तकनीकी अमला ट्रेन अटैंड कर संबंधित कोच में आई खराबी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर देगा। इस तरह की शिकायत का तत्काल निवारण करने के लिए मुसाफिरों को रनिंग ट्रेन के कोच टीटी को सूचना देनी होगी। वहीं रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।