Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की शनिवार को प्रस्तावित स्वदेश दर्शन ट्रेन को टालकर अब मई माह में संचालित किया जाएगा। दरअसल, इस ट्रेन में उन्हीं धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया था, जहां पहले तीन भारत दर्शन ट्रेनें जा चुकी हैं। ऐसे में आइआरसीटीसी के अफसर अब स्वदेश दर्शन ट्रेन को गंगा सागर, कोलकाता, पुरी के बजाय कामाख्या तक ले जाने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को नए धर्म स्थलों तक ले जा सकें। जल्द ही ट्रेन की तारीख और नए धार्मिक स्थलों की घोषणा भी की जाएगी।
आइआरसीटीसी ने घोषणा की थी कि एसी और स्लीपर क्लास वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन 23 अप्रैल को आगरा से रवाना होकर ग्वालियर होते हुए जाएगी और एक मई को वापस लौटेगी। इस ट्रेन में सवार यात्रियों को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, कोलकाता स्थित काली मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर के दर्शन कराए जाने थे। एसी थर्ड के यात्रियों के लिए प्रति यात्री पैकेज 23,830 रुपये और स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 16,700 रुपये देने होंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक इस ट्रेन को शनिवार को रवाना होना था, लेकिन अब इसे मई माह के लिए टाल दिया गया है। इसमें पूर्वोत्तर राज्यों के नए धार्मिक स्थल जोड़ने का काम किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 23 और समता एक्सप्रेस 24 मई तक निरस्तः छत्तीसगढ़ के यात्रियों की मुसीबतें इस गर्मी के मौसम में और बढ़ने वाली हैं। रेलवे ने ट्रैक अपग्रेडेशन कार्य के चलते कुल 22 ट्रेनों को रद्द किया है, जिनमें से दो ट्रेनें ग्वालियर से होकर गुजरती हैं। शनिवार से आगामी 23 मई तक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और 26 अप्रैल से 24 मई तक समता एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। इन ट्रेनों के बदले रेलवे ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आगामी 23 मई तक निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस 26, 27, 28, 30 अप्रैल तक व मई माह में एक, दो, चार, पांच, सात, आठ, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस 28, 29, 30 अप्रैल व मई माह में दो, तीन, पांच, छह, सात, नौ, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।