Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड पर गलत कोच संख्या आने से सही जानकारी यात्रियों को नहीं मिल सकी। इस कारण ट्रेन के आने पर यात्रियों को अपने रिजर्वेशन कोच तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार की शाम चार बजे ताज एक्सप्रेस दिल्ली के लिए प्लेटफार्म पर पहुंची तो वहां पर डिस्प्ले बोर्ड पर कोच की गलत संख्या आने से यात्री कोच तलाशने के लिए इधर से उधर भाग दौड़ करते रहे। जब तक ट्रेन चलने लगी तो यात्री जिस कोच के सामने थे, उसी कोच में सवार हो गए। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय प्रबंधन ने तत्काल डिस्प्ले ठीक कराने के निर्देश दे दिए। गाैरतलब है कि इसके पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर भी काेच डिस्प्ले में गड़बड़ी काे लेकर नाराजगी जता चुके हैं।
रेलवे ने कोच बढ़़ाने के आदेश लिए वापसः दीपावली व छठ आदि पर्व को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में एक-एक कोच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत ग्वालियर से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस में स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाने का निर्णय लिया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार बरौनी मेल में लगने वाले अस्थाई कोच भी रद कर दिया गया है, जबकि मथुरा- हावड़ा 02178 डाउन में 11 अक्टूबर से तीन जनवरी एवं 02177 में 15 अक्टूबर से सात जनवरी तक, आगरा कैंट- हावड़ा 04976 डाउन में 14 अक्टूबर से छह जनवरी तक व 04975 में 12 अक्टूबर से चार जनवरी तक स्लीपर का एक-एक कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेस में अतिरिक्त काेच नहीं लगाए जाने से लाेगाें की परेशानी बढ़ना तय है।