Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर में 250 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे स्टेशन के टेंडर अक्टूबर में डाले जाएंगे। इससे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह बात रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान कही। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चंबल अंचल में रेलवे से संबंधित कई विषयों को रेल मंत्री के सामने रखा, जिन्हें हल करने का उन्होंने आश्वासन दिया है। रेल मंत्री ने वंदेभारत ट्रेन को अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच चलाने पर भी सहमति दी है। वहीं सिंधिया ने कहा कि वह ग्वालियर-चंबल अंचल में हवाई सेवा बढ़़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी प्रकार रेल सेवा भी बढ़़ जाएगी तो क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा।
गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकास एवं विस्तार के लिए 23 जून 2021 को प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा चुका है, इसे जल्द स्वीकृत करें। इस पर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि अक्टूबर में टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली से ग्वालियर के बीच वंदे भारत ट्रेन को चलाने की बात की। रेलमंत्री ने इस पर सहमति प्रदान करते हुए कहा कि 2022 में अक्टूबर से दिसंबर के मध्य यह ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
सिंधिया की मांग पर रेल मंत्री ने ये दिया आश्वासन
सिंधिया: ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड का गेज परिवर्तन किया जा रहा है, इसके पर्याप्त बजट की स्वीकृति दी जाए। जिससे कार्य तेज गति से हो सके।
रेल मंत्री: बजट में बढ़़ोतरी के साथ ही इस कार्य को तेज गति से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
सिंधिया: ग्वालियर-गुना मक्सी रेलखंड के ट्रैक का दोहरीकरण किया जाए। इसके सर्वे की रिपोर्ट 2017 में रेलवे बोर्ड को मिल चुकी है।
रेल मंत्री: इस कार्य के प्रस्ताव का परीक्षण किया जाएगा। साथ ही फिलहाल अभी सिंगल ट्रैक पर सिग्नलिंग कार्य प्रस्तावित है, जिससे अभी चल रही ट्रेनों की गति में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़़ोतरी हो सकेगी।
सिंधिया: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल, हरिद्वार सुपरफास्ट 02171-02172, हजरत निजामुद्दीन यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02630-02629 एवं हजरत निजामुद्दीन त्रिरुपति एक्सप्रेस 02782-02781 व हजरत निजामुद्दीन सिंगरौली एक्सप्रेस सुपरफास्ट 00168-22167 के स्टापेज का आग्रह किया।
रेल मंत्री: ग्वालियर स्टेशन पर पहले से अधिक ट्रेनों के ठहराव होने के बाद भी हजरत निजामुद्दीन, त्रिरुपति एक्सप्रेस के स्टापेज के निर्देश दिए हैं।
सिंधिया: गुना जिले के म्याना स्टेशन पर इंदौर इंटरसिटी, अशोकनगर में साबरमती एक्सप्रेस एवं जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए।
रेल मंत्री: इस ठहराव की मंजूरी दी है, अब यहां इंदौर इंटरसिटी रुक सकेगी। इसके साथ ही साबरमती व जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के ठहराव को भी मंजूरी दी है।
सिंधिया: शिवपुरी जिले के बदरवास रेलवे स्टेशन पर भिंड-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ग्वालियर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए।
रेल मंत्री : इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी दी है।
सिंधिया: ग्वालियर दमोह एवं कोटा, इटावा ट्रेनों का संचालन फिर से प्रारंभ किया जाए।
रेल मंत्री: जल्द ही इनका संचालन करने की अनुमति दी है।
सिंधिया: बांद्रा एक्सप्रेस व इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का ठहराव बदरवास स्टेशन पर किया जाए। इसके साथ ही बदरवास स्टेशन का विकास कार्य फिर से शुरू कराया जाए।
रेल मंत्री: इंदौर-चंडीगढ़़ ट्रेन के ठहराव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही बदरवास स्टेशन की लंबाई बढ़़ाने के निर्देश दिए हैं।