Gwalior Railway News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। आज सुबह रतलाम से ग्वालियर पहुंची इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में दो लावारिस बैग मिलने से प्लेटफार्म नंबर चार पर हड़कंप मच गया। लावारिस मिलने की सूचना मिलते ही डिप्टी एसएस कमर्शियल सरपीएफ जवान लावारिस दोनों बैंगों को अपने कब्जे में लिया। कुछ ही देर बाद वे पात्रो डिप्टी कार्यालय पहुंचे और बैग में रखे सामान की जानकारी देने के बाद मिले दोनों बैग उनके सुपुर्द कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पहुंची थी ट्रेन से मुसाफिर उतरने के बाद इंटरसिटी के ट्रैक को यार्ड में से जाने के लिए जब रेल कर्मी कोच लॉक कर रहे थे तभी जनरल कोच में दो लावारिस बैग जैसे हो रखे मिले। वैसे ही रेल कर्मियों ने बैंग मिलने की जानकारी डिप्टी एसएस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ ने दोनों बैंग को अपने कब्जे में ले लिया। कुछ ही देर बाद एसएस कार्यालय पहुंचे दो मुसाफिरों बताया कि वे लोग ग्वालियर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक दर्जन से अधिक लोग ग्वालियर आए हैं लेकिन जल्दबाजी के चलते मे बैग कोच में ही के बाद मिले देने मुसाफिरों को दे दिए।
चंबल एक्सप्रेस से बेग मोबाइल पार: जनरल कोच में सफर कर रहे दंपती का बैग व मोबाइल कोच में पहुंचे शातिर चोर मौका पाकर चोरी कर ले गए। ग्वालियर पहुंचने पर दफ्ती घर जाने से पहले चोरी की एफआईआर दर्ज कराने जीआरपी थाने पहुंच गए। पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी विट्टो जाटव अपनी पत्नी के साथ गया (बिहार) ग्वालियर आने के लिए चंबल एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए थे। सफर के दौरान दंपती को गहरी नींद जा लगी। इसी बीच कोच में पहुंचे शातिर चोर मौका पाकर सो रहे दंपती का चार्जिंग पर लगा मोबाइल व ग चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।