Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन(झांसी) पर माल गाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने से अप व डाउन ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित हो गया है। इस घटना के कारण भोपाल झांसी ग्वालियर होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के रूट बदले गए। वहीं, ग्वालियर से झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को बीच-बीच में रोका गया। ट्रेनें झांसी के पहले खड़ी रही। इस दुर्घटना से यात्री परेशान रहे। इस गुर्घटना बुधवार को असर खत्म हो जाएगा। ट्रेनें अपने समय पर चलना शुरू हो जाएंगी। अप डाउन दिशा की जो ट्रेनें देर से चल रही थी, वह समय पर आएंगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत रहेगी।
झांसी स्टेशन पर गत दिवस पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसकी वजह से अप व डाउन लाइन पर ट्रैफिक बंद हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मंडल ने मालगाड़ी के डिब्बों को सुबह 5:30 बजे हटाना शुरू कर दिया। अलग-अलग हिस्सों में मालगाड़ी को काटकर अलग किया गया। पटरी को दुरुस्त कर सुबह 7:45 बजे लाइन पर परिचाल प्रारंभ किया गया। इस दुर्घटना से अप ट्रैक की ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई और ट्रेनों के रूट बदले गए। 2625 केरला एक्सप्रेस को बीना-गुना वाया ग्वालियर लाया गया। इस कारण छह घंटा 19 मिनट की देर से चली। 12803 विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को गुना-कोटा के रास्ते वाया मथुरा होते हुए दिल्ली रवाना किया गया। 12707 एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गुना-कोटा मार्ग से वाया मथुरा से दिल्ली रवाना किया गया। जिन ट्रेनों के रूट बदले गए, वे मंगलवार-बुधवार रात ग्वालियर स्टेशन पहुंची।
दो पैसेंजर आज आंशिक रूप से रहेंगी रद
-आठ नवंबर को गाड़ी सं. 11904 इटावा- वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी को ग्वालियर से वीरांगना लक्ष्मीबाई के मध्य आंशिक रूप से रद किया गया है। यह ग्वालियर से इटवा के लिए वापस लौट जाएगी।