Gwalior Railway News: उज्जैनी एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी
एक दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक देहरादून से चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया जा रहा है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 14 Oct 2021 06:45:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 14 Oct 2021 08:45:52 AM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। सर्दियों में कोहरे से पहले कोहरे से बचाव को लेकर रेलवे तैयारियों में जुटा हुआ है। जिससे ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह की कोई परेशानी खड़ी न हो। इसी के चलते एक दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक देहरादून से चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया जा रहा है। ठंड के मौसम में मैदानी क्षेत्रों में अधिक कोहरा रहने से ट्रेन की गति धीमी पड़ जाती है। जिससे ट्रेन के गंतव्य तक पहुंचने के समय में बिलंव लगता है। इसी को देखते हुए पहले से कुछ गाडियों का परिचालन रद्द कुछ समय के लिए रोका जा रहा है। हालांकि ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी तो होगी। लेकिन रेलवे ने कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया है।
डबरा से बामौर के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा
डबरा से बामौर के बीच में चल रहा तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है। अब इस लाइन का निरीक्षण करने के लिए मुख्य संरक्षा आयुक्त आएंगे। जिसके बाद ट्रेन के लिए यह मार्ग खोल दिया जाएगा। मंडल प्रबंधक आशुतोष के अनुसार पिछले छह माह की उपलब्धियां गिनाई गई। उन्होंने बताया कि झांसी, बांदा, झांसी से बीना और झांसी से कानपुर के बीच में मेमू ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू होगा। ग्वालियर-श्योपुर कला के ब्रॉडगेज के कार्य को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है अब तेजी से इस लाइन पर काम चलेगा। काम में तेजी आने से इस क्षेत्र के लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी।