Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन पर जब तक मैकेनाइज्ड लाउंड्री के संचालन के टेंडर नहीं होते हैं, तब तक स्थानीय स्तर पर बेडरोल धुलवाकर यात्रियों को मुहैया कराए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्थित मुख्यालय ने इस माडल पर प्रयागराज एक्सप्रेस और श्रमशक्ति एक्सप्रेस में एसी कोच के यात्रियों को बेडरोल देने की तैयारी की है। इसको देखते हुए झांसी मंडल के अफसरों ने भी अनुमति मांगी है। वहां से आदेश मिलने पर ग्वालियर में भी बाजार में बेडरोल की धुलाई कराकर यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। नईदुनिया ने रविवार के अंक में ‘ग्वालियर से शुरू होने वाली पांच ट्रेनों में मई से मिल पाएगी बेडरोल की सुविधा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर उस मुद्दे को उठाया था।
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत दो स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लाउंड्री की व्यवस्था है। इसमें प्रयागराज और ग्वालियर स्टेशन शामिल है। कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल न देने के आदेश के बाद ये लाउंड्री बंद हो गई थीं। इनका संचालन करने वाली कंपनियों ने भी काम छोड़ दिया था, क्योंकि ये ठेका दो साल के लिए दिया जाता है और ट्रेनों में इतने समय से ही बेडरोल की सुविधा बंद कर दी गई थी। इससे कंपनियों का घाटा हो रहा था। रेलवे बोर्ड ने गत 10 मार्च को आदेश जारी कर बेडरोल की सुविधा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने के लिए कहा था, लेकिन लाउंड्री बंद होने के कारण ग्वालियर से चलने वाली पांच ट्रेनों में यात्री इस सुविधा से वंचित हो रहे हैं। अफसर मई माह तक लाउंड्री चालू कराने की बात कह रहे थे, लेकिन अब वैकल्पिक व्यवस्थाएं तलाशने के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी गई है, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द ये सुविधा मुहैया कराई जा सके।
बुंदेलखंड और बरौनी में पहले मिलेगी सुविधाः मुख्यालय से अनुमति मिलने पर अफसर सबसे पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस और फिर बरौनी मेल में ये सुविधा बहाल कराएंगे। पहले इन ट्रेनों के यात्रियों को बाजार से धुलवाकर बेडरोल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद बाकी रतलाम एक्सप्रेस, ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस और चंबल एक्सप्रेस में एसी यात्रियों को बेडरोल दिए जाएंगे।
वर्जन-
प्रयागराज से चलने वाली दो ट्रेनों में वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रियों को बेडरोल मुहैया कराए जा रहे हैं। हमने भी इस संबंध में अनुमति मांगी हैं। अनुमति मिलने पर ग्वालियर में वैकल्पिक व्यवस्था कर यात्रियों को बेडरोल की सुविधा दी जाएगी।
आशुतोष, मंडल रेल प्रबंधक झांसी