Gwalior Railway News: एक जून से उत्कल छह मिनट पहले आएगी मालवा दो घंटे देरी से पहुंचेगी ग्वालियर
पुरी से ऋषिकेश जानी वाली (08477) उत्कल एक्सप्रेस अब एक जून से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छह मिनट पहले पहुंचेगी।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 01 Jun 2021 04:25:31 PM (IST)
Updated Date: Tue, 01 Jun 2021 04:25:31 PM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने ग्वालियर से गुजरने वाली दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। पुरी से ऋषिकेश जानी वाली (08477) उत्कल एक्सप्रेस अब एक जून से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छह मिनट पहले पहुंचेगी। उत्कल प्रतिदिन सुबह 3:37 बजे ललितपुर पहुंचेगी, यहां से 3:39 बजे रवाना होगी और सुबह 7:24 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह अभी तक 7:30 बजे आती थी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 02919 एवं 02920 डा. अंबेडकरनगर-वैष्णोदेवी धाम कटरा (मालवा एक्सप्रेस) के समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 11 जून से रात 10:57 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेगी। यह अब तक 11:18 मिनट पर ग्वालियर पहुंचती थी। वहीं कटरा से आने वाली ट्रेन अब सुबह 6:55 बजे के स्थान पर सुबह 8:55 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वर्तमान में मालवा साप्ताहिक ट्रेन के रूप में संचालित हो रही है। अनलाक के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने पर इसे प्रतिदिन किए जाने की चर्चाएं हैं। हालांकि कोविड संक्रमण कीवजह से पहले से ही ट्रेनों का कम संचालन हो रहा है। बीच में संक्रमण कम होने से कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया था। लेकिन अब संक्रमण कम होने पर फिर से रेलवे ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है।
यह भी है परेशानी: कोरोना संक्रमण की वजह से यात्री कम आ जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में रिजर्वेशन कोच खाली चल रहे हैं। अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन के आने के दो घंटे पहले तक टिकट विंडों से आरिक्षत टिकट मिल रहा है।