Gwalior Railway News: पनिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट गई 16 गाय
25 किलोमीटर दूर पनिहार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 16 गायों की मौत हो गई।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 22 Oct 2021 07:41:58 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Oct 2021 07:41:58 PM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से महज 25 किलोमीटर दूर पनिहार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 16 गायों की मौत हो गई। पनिहार स्टेशन ग्वालियर व गुना शिवपुरी रेलवे ट्रेक के बीच में पड़ता है। गायों के कटने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर पनिहार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि यह गाय किस ट्रेन की चपेट में आई हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
पनिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ो निराश्रित गाय खेतों एवं जंगलों में घूमती रहती हैं। इसके साथ ही भारी संख्या में यह गाय सड़कों पर भी बैठी रहती हैं। पनिहार रेलवे ट्रेक सड़क मार्ग से जंगल व खेतों के जाने वाले रास्ते के बीच में पड़ता है। यहां पर सुबह करीब आधा सैकड़ा निराश्रित गायों का झुंड घूम रहा था। यह झुंड रेलवे ट्रेक पार करा रहा था तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन चालक ने गायों को भगाने के लिए हॉर्न भी दिया, लेकिन हॉर्न की आवाज से काफी सारी गाय जो कि रेलवे ट्रेक पर आ चुकी थीं, वह ट्रेक पर ही दौड़ लगाने लगी। ट्रेन की स्पीड़ तेज थी इसके चलते यह गाय रेल की चपेट में आ गई। रेल के पहियों के नीचे आने से कई सारी गाय कट गईं। जबकि कई सारी गाय ट्रेन की टक्कर लगने से पटरी से नीचे गिर कर मर गई। गायों की कटने की सूचना आसपास के किसानों ने लोगों को दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में लाेग ट्रेन की पटरी के पास पहुंचे। वहीं लोगाें ने इसकी जानकारी पुलिस विभाग को भी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल प्रारंभ कर दी है।