Gwalior Railway ticketing News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के 60 किमी के दायरे में आने वाले छोटे स्टेशनों पर अब स्टेशन मास्टर नहीं, बल्कि एजेंट के माध्यम से जनरल टिकटों की बिक्री की जाएगी। ट्रेनों में जनरल टिकटों की व्यवस्था को बहाल करने के आदेश के बाद अब रेलवे द्वारा छोटे स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए मंडल स्तर से प्रक्रिया शुरू की गई है। जब तक ट्रेनों में जनरल टिकट व्यवस्था पूरी तरह से बहाल होगी, तब तक इन एजेंटों की नियुक्ति भी हो जाएगी। ये एजेंट वेतन नहीं, बल्कि कमीशन पर काम करेंगे।
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर थमने के बाद रेलवे ने सुपर फास्ट ट्रेनों के साथ मंडल स्तर पर परिचालित होने वाली ट्रेनों को शुरु कर दिया है।
ऐसे में अब ए-क्लास स्टेशन में शामिल ग्वालियर के साठ किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी छोटे स्टेशनों पर जनरल टिकट की बिक्री एजेंट के माध्यम से होगी। बिरला नगर, सिथौली, आंतरी, अनंतपैठ, रायरू, बानमोर, सांक, नूराबाद, शनिचरा, रिठौराकलां सहित अन्य छोटे स्टेशन पर सामान्य टिकट की बिक्री इन स्टेशन पर पदस्थ स्टेशन मास्टर के बजाय जल्द ही तैनात किए जाने वाले एजेंटों द्वारा की जाएगी। नियुक्त किए जाने वाले एजेंट को रेल प्रशासन टिकट बिक्री के लिए सभी सुविधा उपलब्ध कराएगा और एक टिकट की बिक्री पर दो रुपये का कमीशन देगा।
स्टेशन की श्रेणी के आधार पर सुविधा
रेलवे ने यात्रियों की संख्या, ट्रेन की संख्या और आय के आधार पर स्टेशन को पांच वर्गों में बांटा है। ई-श्रेणी के स्टेशन पर सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें आकर रुकती हैं। डी-श्रेणी के स्टेशन पर स्टेशन मास्टर व कर्मचारी तैनाती होते हैं। इसी प्रकार सी-श्रेणी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के तैनात होने के साथ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रुकती हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होती है। इसके बावजूद टिकट की बिक्री करने के लिए बुकिंग क्लर्क होते हैं, जबकि ए क्लास स्टेशन पर जनरल टिकट काउंटर से रेल टिकट की बिक्री की जाती है।