Gwalior Ration Distribution News: वरुण शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में उचित मूल्यों की दुकानों के क्रियान्वयन में महिला स्व-सहायता समूहों को भी भागीदार बनाया जाएगा। समूह की महिलाओं को भी उचित मूल्य की दुकानों का संचालन सौंपा जाए। नवीन परिवारों का सत्यापन कर उन्हें
राशन उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी तत्परता से की जाए।
यह निर्देश प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभाेक्ता संरक्षण फैज अहमद किदवई ने शुक्रवार काे ग्वालियर के माेतीमहल में आयाेजित बैठक में दिए। उन्हाेंने कहा कि अपात्र लोगों को सूची से हटाने का कार्य भी तेजी से किया जाए। इसके बाद अब महिलाओं को भी राशन की दुकान चलाने का मौका मिलेगा। बैठक में बताया गया था कि सीएम हेल्पलाइन में उचित मूल्य की दुकानों के क्रियान्वयन की जो शिकायतें प्राप्त होती हैं, उस पर तत्परता से कार्रवाई की जाए। शिकायत अगर सही पाई जाए तो संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाए। बैठक के प्रारंभ में ग्वालियर-चंबल संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना ने ग्वालियर-चंबल संभाग में किसानों से उपार्जन के लिए की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी थी और अन्य योजनाएं भी बताईं। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता के संबंध में की गई गतिविधियों से भी अवगत कराया। बैठक में प्रबंध संचालक तरूण पिथोरे ने उपार्जन के संबंध में जिलेवार समीक्षा की और शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के संबंध में बताया। ग्वालियर कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर जिले में की गई तैयारियों की जानकारी दी। इसके साथ ही सभी
जिलों में उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला कलेक्टरों ने बताया। पीएस ने उपार्जन केंद्राें का निर्धारण बारदानों की व्यवस्था एवं परिवहन प्लान भी समय रहते तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसानों के पंजीयन के साथ-साथ उनकी फसलों का भौतिक सत्यापन भी अवश्य करा लिया जाए। प्रत्येक खरीदी केंद्र पर पर्याप्त संख्या में बारदाना, इलेक्ट्रोनिक तौल-कांटा उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों के लिए पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली जाएं।