Gwalior review meeting of the minister in charge: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। सोमवार का दिन ग्वालियर के विकास कार्य और योजनाओं की समीक्षा का दिन रहेगा। अफसर टेंशन में हैं कि कहीं क्लास न लग जाए। सोमवार को सुबह 11 बजे से कलेक्टर्स-कमिश्नर कांफ्रेंस रहेगी जिसमें शहर के विकास कार्याें के एजेंडे की समीक्षा होगी। इसमें मुख्य प्रोजेक्ट, नगर निगम, पीडब्लयूडी,साडा, जीडीए, स्मार्ट सिटी सभी प्रमुख विभागों के प्रोजेक्ट रहेंगे। राजस्व की समीक्षा भी होगी। पैचवर्क से लेकर बुनियादी सुविधाओं को फोकस में रखा जा सकता है। वहीं शाम को ग्वालियर प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट जिले के अधिकारियों की बैठक लेंगे जिसमें सभी विकास कार्याें की समीक्षा की जाएगी।
प्रभारी मंत्री की बैठक में नगर निगम के मुददों पर अफसरों की क्लास लग सकती है। सुबह से शाम तक अफसर इसी में रहेंगे इसलिए और कोई कार्य भी नहीं होगा। ज्ञात रहे कि इन बैठकों के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है और सभी विभागों को रविवार को ही अपने अपने कार्याें की अपडेट लेने के लिए कह दिया है। कलेक्टर ने साफ कहा है कि सभी योजनाओं की जानकारी अपडेट और स्पष्ट होना चाहिए, इसके अलावा संभागायुक्त या प्रभारी मंत्री ने किसी भी विषय पर गहन जानकारी मांगी तो अफसर तैयार रहें। अफसरों के लिए सोमवार का दिन कठिन है, क्योंकि तीन से चार घंटे चलने वाली कलेक्टर-कमिश्नर काफ्रेंस में लंबी चर्चा होगी और इससे जैसे ही छूटेंगे तो शाम को प्रभारी मंत्री सभी विभागों की बैठक लेंगे। यही कारण है कि अफसरों के लिए टेंशन है। ऐसे विभाग जिनकी लंबे समय से बैठक नहीं हुई है उन्हें अपनी प्रजेंटेशन बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके बाद दो दिन बाद आने वाले नागरिक उडययन मंत्री के प्लान में भी ग्वालियर के विकास कार्याें की बैठक शामिल है।