Gwalior RPF News: ग्वालियर (नप्र)। चलती ट्रेन की गैलरी में सामान रखकर मुंह-हाथ धो रहे एक यात्री का बैग ट्रेन से गिर गया। यात्री ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। सूचना के आधार पर आरपीएफ ने आरआरआइ केबिन के पास सघन पेट्रोलिंग करनी शुरू की। काफी ढूंढने के बाद बैग बरामद हुआ, तो पता चला कि उसमें 30 हजार रुपये नकद और अन्य सामान रखा हुआ था। यात्री ने अपने एक स्वजन को बैग लेने के लिए आरपीएफ पोस्ट पर भेजा, जिसके बाद तस्दीक कर नकदी सहित अन्य सामान उनके सुपुर्द कर दिया गया।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 12808 समता एक्सप्रेस में एक यात्री शनिवार को ग्वालियर से झांसी की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान ट्राली बैग ट्रेन के खुले हुए गेट से नीचे गिर गया। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक अंकित कुमार और प्रधान आरक्षक हरिओम सिंह ने सर्चिंग शुरू की तो बैग ट्रैक किनारे मिला। कुछ समय के बाद आनंद नगर बहोड़ापुर निवासी नर्मदा अतोरिया पत्नी किशोरी लाल अतोरिया आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचीं और बैग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह बैग उनके देवर का है। आरपीएफ के जवानों ने सामान की तस्दीक करने के बाद ये बैग नर्मदा अतोरिया के सुपुर्द कर दिया।
हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा के नेतृत्व में आज रंग पंचमी पर श्रीअचलेश्वर मंदिर लोकन्यास का चुनाव कराने ,मंदिर के जीर्णोद्धार का लोकार्पण को लेकर हिंदू महासभा भवन दौलतगंज एवं चामुंडा धाम कोटेश्वर मंदिर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर 1338 शिव भक्तों के हस्ताक्षर करवाए। प्रतिदिन हिंदू महासभा भवन, दौलतगंज में इस मांग के समर्थन में शिव भक्त आकर हस्ताक्षर कर समर्थन कर सकते हैं। हिंदू महासभा सात अप्रैल को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हस्ताक्षरों सहित मांग पत्र देकर आग्रह करेगी कि सिंधिया राजवंश के द्वारा स्थापित भगवान श्रीअचलेश्वर का मंदिर, जिससे लाखों भक्तों की भावनाएं जुड़ी हुई है, उसे मान मर्यादा के अनुरूप कार्य करने वालों को सौंपा जाएं। हस्ताक्षर अभियान में रामकिशन राठौर, राहुल अहिरवार, कृष्णकांत शर्मा, अजय शर्मा, गणेश शर्मा, जय सिंह चौहान, शुभम चौधरी, टीका राम पाल, गिर्राज सोनी, दीपेंद्र सोनी, हेमंत शर्मा, निहाल सरोलिया सहित अनेकों ने सहयोग किया।