- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 को आएंगे शहर, 200 स्थानों पर होगा स्वागत
Gwalior Scindhia News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पदभार संभालने के बाद 22 सितंबर को पहली बार तीन दिन के नगर प्रवास पर आ रहे हैं। निरावली चौराहे से शहर की सीमा में प्रवेश करने के बाद सिंधिया की स्वागत यात्रा निकाली जाएगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के प्रति लोगों को उत्साह को देखते हुए इंदौर से विशेष रथ बनवाकर मंगाया गया है। इसमें सवार होकर सिंधिया निरावली से बाड़े पहुंचेंगे। इस दौरान 200 प्वाइंट पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व्यापारी, सामाजिक व धार्मिक संगठन व नागरिक उनका स्वागत करेंगे। यह जानकारी भाजपा महानगर इकाई के अध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने रविवार को प्रेसवार्ता में दी। इस दौरान प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह मौजूद थे। कौशल शर्मा ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा स्वागत होगा।
नए एयरपोर्ट के स्थल का करेंगे निरीक्षण : केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट चंबल पुल पर उनकी आगवानी करेंगे। दोपहर 12 बजे से मुरैना से ग्वालियर के लिए आएंगे। छह घंटे का समय स्वागत यात्रा के लिए निर्धारित किया है। महाराज बाड़े पर स्थित देवघर गोरखी में दर्शन करने के लिए जाएंगे। दूसरे दिन पहले माढरे की माता, खेड़ापति मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर श्याम वाटिका में मीसा बंदियों से मुलाकात करेंगे। सवा ग्यारह बजे महाराजपुरा एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण करेंगे। जिलास्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। शहर के विकास के लिए पांच साल का तैयार किया गया रोडमैप की समीक्षा कर सकते हैं। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा व नारायण सिंह कुशवाह के निवास पर मुलाकात करने के लिए जाएंगे। तीसरे दिन से लोगों से मुलाकात के अलावा वीनस वैकेंट हाल में कार्यकर्ताओं के साथ भोज करेंगे।