
Gwalior sewer News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शहरवासियों द्वारा नालियों में फेंकी जाने वाली पालीथीन कचरा गोबर के कारण शहर की सीवर लाइन लगातार जाम हो रही है। राजमाता चौराहे पर चौक सीवर लाइन की सफाई का कार्य निरंतर चार दिन से चल रहा है । इस सीवर लाइन से अभी तक नगर निगम के द्वारा तीन डंपर कचरा निकलकर चालू करा दिया गया है। इस कचरे में पॉलिथीन, गोबर, पॉलिथीन में भरकर फेके गए घर का कचरा आदि शामिल है । वहीं चौक सीवर लाइन को साफ करने का नगर निगम द्वारा शहरभर में अभियान चलाया जाएगा और नालियों में कचरा फेंकने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि नालियों में गोबर व कचरा न बहाए।
नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बताया कि आमजनों द्वारा नालियों में कचरा फेंके जाने के कारण लगातार सीवर लाइन चौक हो रही हैं। ऐसा ही मामला राजमाता चौराहे के पास महलगांव से आने वाली सीवर लाइन में भी हुआ है । महलगांव के निवासियों द्वारा इस सीवर लाइन में लगातार गोबर बहाया जा रहा था । साथ ही नालियों में पॉलिथीन एवं पॉलीथिन में भरकर घर का कचरा भी फेंक दिया गया था, जो कि सीवर लाइन में जाकर जाम हो गया। इसके कारण राजमाता चौराहे की सीवर लाइन का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है सूचना मिलते ही नगर निगम द्वारा विगत चार दिनों से इस सीवर लाइन की सफाई का कार्य किया जा रहा है। महलगांव निवासियों द्वारा गोबर बहाए जाने के कारण सीवर लाइनों में यह गोबर ठोस कंक्रीट की तरह जम गया है जिसे निकालने में काफी परेशानी भी आ रही है। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वहां घर का कचरा नगर निगम के डोर टू डोर वाहन में ही डालें साथ ही नालियों में कचरा ना फेंके, गोबर कलेक्शन के लिए आने वाली गाड़ियों में गोबर डालें उसे नालियों में ना बहाए। नालियों में कचरा पॉलिथीन और गोबर बाहर जाने वालों पर नगर निगम द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।