Gwalior Shatabdi Express News: शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, बच गए यात्री
ग्वालियर से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर रेल ट्रैक पर खड़े कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 12 Mar 2021 06:29:07 PM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Mar 2021 06:44:44 PM (IST)

Gwalior Shatabdi Express News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर रेल ट्रैक पर खड़े कुछ बदमाशों ने पथराव कर दिया। पत्थर फेंके जाने के सी 5 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए और कोच में सफर कर रहे मुसाफिर दहशत में आ गए। घटना बीतीरात बानमोर नूराबाद रेल सेक्सन की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ स्क्वाड ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को तलाश किया। लेकिन कोई भी आरोपित आरपीएफ के हाथ नहीं लगा।
जानकारी के मुताबिक बीती रात ग्वालियर से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस जब बानमोर नूराबाद सेक्शन के बीच तेज गति से दौड़ रही थी। तभी रेलवे लाइन के पास खड़े असामाजिक तत्वो ने रात में अंधेरे में शताब्दी एक्सप्रेस के कोचों को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया। कुछ पत्थर कोच सी 5 के शीशों पर लगे। जिससे वह चकनाचूर हो गए। एकाएक पथराव होता देख कोच में सफर कर रहे यात्री दहशत में आ गए। पथराव होने की सूचना तत्काल कोच में सवार टीटी व आरपीएफ जवानों ने कंट्रोल को दी। कंट्रोल से सूचना मिलते ही आरपीएफ मुरैना व ग्वालियर के अफसर व जवान मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर रात में ही सर्चिंग ऑपरेशन शुरू कर बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई बदमाश सर्चिंग के दौरान आरपीएफ के हाथ नहीं लगा। पथराव के चलते कुछ पत्थर सी 5 कोच के शीशे तोड़कर अंदर भी पहुंचे थे। लेकिन गनीमत यह रही कि कोच में सवार कोई भी मुसाफिर चोटिल नहीं हुआ। घटना केबाद मुरैना में कोच की जांच की गई और जांच करने के बाद शताब्दी एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया।