नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। 21 दिन पहले हजीरा स्थित बिरलानगर लाइन नंबर-एक में शराब तस्कर भोला सिकरवार की गोलियों से भूनकर हत्या करने का आरोपित कुख्यात गुंडा बंटी भदौरिया आखिर पकड़ा गया। वह उटीला के बंधोली गांव से सटे जंगल में ईंट भट्टे के पास छिपा था। जैसे ही पुलिस की खबर लगी तो उसकी घेराबंदी की गई।
बंटी ने पुलिस टीम को देखा तो तुरंत पिस्टल से फायर किए। जवाब में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं। इसमें से एक गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तुरंत अस्पताल भेजा।
यहां उसका इलाज चल रहा है। शराब तस्कर की हत्या की घटना दो जून की है। जब वह अपने घर के सामने स्थित दुकान पर बैठा था, तभी बंटी उसके भाई दिन्नू सिकरवार को तलाशता हुआ आया।
दिन्नू ने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुला चैलेंज दिया था। इसके दो घंटे बाद ही बंटी ने भोला की हत्या कर दी थी। इस मामले में बंटी के अलावा शिवा राजावत, रानू राजावत सहित नौ लोगों को पुलिस ने नामजद किया गया था।
बंटी की घेराबंदी में टीम लगी हुई थी। रविवार को एसएसपी धर्मवीर सिंह को खबर लगी कि बंटी उटीला क्षेत्र में है। इसके बाद उन्होंने हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर और उनकी टीम को टास्क दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बंदी बंधोली में घेर लिया गया।
21 मामले हैं दर्ज
आरोपित बंटी भदौरिया पर हत्या, हत्या का प्रयास जैसे 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मृतक पर भी बीस मामले दर्ज थे, जिसमें से 13 मामले शराब तस्करी के थे।
भोला सिकरवार हत्याकांड का मुख्य आरोपित पकड़ा गया है। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। - धर्मवीर सिंह, एसएसपी