
Gwalior Smart City News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही स्मार्ट रोड बनने से पहले ही विवादों में फंस गई है। स्मार्ट रोड के टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत नगर निगम में मदाखलत इंस्पेक्टर संदीप शर्मा ने जनवरी में ईओडब्ल्यू से की है। अब ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में बताया गया है कि एक ही कार्य के लिए समान आयटम को दो बार जोड़ा गया है। इसकी राशि एक करोड़ 16 लाख 36 हजार रुपये की है। इसी प्रकार काम्पेक्ट इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन स्थापित करने में अलग से इंस्टालेशन, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग के कार्य की राशि शामिल नहीं की जानी थी, लेकिन बीओक्यू में 1.905 करोड़ रुपये की राशि जोड़ी गई है। वहीं 630 केवीए व 500 केवीए एवं 315 केवीए की क्षमता वाले काम्पेक्ट सब स्टेशनों को स्थापित करने के लिए 35 करोड़ 25 लाख 57 हजार रुपये के स्थान पर 37 करोड़ 29 लाख रुपये की राशि शामिल की गई है। इसी प्रकार स्मार्ट रोड पर एलइडी स्ट्रीट लाइट स्थापित करने के लिए 1 करोड 96 लाख 18 हजार 800 रुपये शामिल किए गए हैं, लेकिन इस कार्य के लिए मात्र एक ही कंपनी का कुटेशन लगाया गया है। इसके साथ ही आकलित राशि की तुलना में 78 लाख 37 हजार इस कार्य के अधिक जोड़े गए हैं। 82.87 करोड़ रुपये के नान एसओआर आयटम भी इस योजना में शामिल किए गए हैं।
वर्जन-
ईओडब्ल्यू में स्मार्ट सिटी के टेंडर में हुई गड़़बड़ि़यों की शिकायत की गई है। इस शिकायत की जांच प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही एक शिकायत भोपाल में और किए जाने की सूचना मिली है। हालांकि भोपाल से यह शिकायत अभी जांच के लिए नहीं आई है।
यशंवत गोयल, निरीक्षक ईओडब्ल्यू