Gwalior Smart City News: स्मार्ट सिटी के कराेड़ाें के वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड पर प्रकृति का अतिक्रमण
स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा शहर में तीन करोड़ की लागत से 10 जगह वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड (वीएमएस) लगाए गए हैं।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Tue, 21 Sep 2021 03:07:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 21 Sep 2021 03:07:22 PM (IST)

Gwalior Smart City News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा शहर में तीन करोड़ की लागत से 10 जगह वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड (वीएमएस) लगाए गए हैं। यह रख-रखाव के अभाव में वाहन चालकों को नजर ही नहीं आ रहे। पेड़ों की डाल एवं पत्तियों से बोर्ड ढंक चुके हैं। शहरवासियों को प्रदूषण, लाइव यातायात की जानकारी एवं मौसम का लाइव अपडेट देने के लिए लाखों रुपये खर्च कर यह वीएमएस बोर्ड लगाए हैं।
वीएमएस बोर्ड: जानें कहां-क्या स्थितिः
डीडी मॉल के सामने: यहां लगे वीएमएस बोर्ड के सामने पेड़ की डालियां और पत्तियां होने से यंहा से गुजरने वाले राहगीरों को बोर्ड पर आसानी से सूचनाएं नहीं दिखाई देतीं।
राजा मानसिंह चौराहा: यहां पेड़ की टहनियां बढ़कर वीएमएस बोर्ड के सामने आ चुकी हैं, जिससे सड़क से बोर्ड पर प्रदर्शित सूचना वाहन चालकों को नहीं दिखती।
महाराज बाड़ा: यहां भी वीएमएस बोर्ड के पास लगे पेड़ों की टहनियों और पत्तियों के बढ़ने से स्क्रीन ढंक रही है। इस कारण सड़क से गुजरने वाले लोगों को बोर्ड की सूचनाएं नहीं दिख पातीं।
बस स्टैंड भी बदहालः शहर में सिटी बसाें के संचालन के दाैरान बस स्टैंडाें का भी निर्माण कराया गया था। वर्तमान में सिटी बस सेवा बंद है, ऐसे में यह बस स्टैंड भी अब दुर्दशा का शिकार हाेने लगे हैं। कई बस स्टाप ताे रात में भिखारियाें के साेने का स्थान बन चुके हैं।
वर्जन-
वीएमएस बोर्डो पर प्रदर्शित होने वाली सूचनाएं देखने में शहरवासियों को कोई दिक्कत हो रही है तो इसे दिखवाया जाएगा। सभी बोर्डो से टहनियों और पत्तियों की कटाई-छंटाई कराई जाएगी।
जयति सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी