
Gwalior smart city News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जून 2024 तक बचा हुआ बजट खर्च करने स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने मिशन मोड में परियोजनाएं स्वीकृत कराकर टेंडर जारी कर दिए हैं। सात परियोजनाओं के टेंडर खोलकर तकनीकी और वित्तीय मूल्यांकन शुरू करा दिया है। इनमें एमएलबी कालेज की फसाड लाइटिंग, पुराने निगम मुख्यालय का जीर्णोद्धार, 10 स्मार्ट टायलेट कैफे के निर्माण के साथ टाउन हाल का एजेंसी के माध्यम से संचालन, बोट स्किमर मशीन खरीदने जैसे आठ प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन सभी कार्यों के टेंडर अब खोले जा चुके हैं। अब इनकी तकनीकी, वित्तीय मूल्यांकन चल रहा है।
स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन अगले माह से इन आठों प्रोजेक्टों पर काम शुरू करा देगा, ताकि समय सीमा के अंदर ये काम पूरे हो सकें। दरअसल, कार्पोरेशन के पास 500 करोड़ रुपये का बजट बचा हुआ था। गत मई माह में स्मार्ट सिटी मिशन का कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बचे बजट से अन्य कार्य कराए जाएं। कार्पोरेशन ने थोक में नई परियोजनाएं स्वीकृत कराकर उनके टेंडर जारी कर दिए थे। इसमें कुल 10 परियोजनाओं को शामिल किया गया था, जिनके टेंडर स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने किए हैं। इनमें से आठ परियोजनाओं के टेंडर खुल गए हैं। इनमें थीम पार्क, शहर में फसाड लाइटिंग, एमएलबी कालेज फसाड रेनोवेशन, पुराने निगम मुख्यालय का फसाड रेनोवेशन, महाराज बाड़ा पर मौजूद संग्रहालयों का अपग्रेडेशन, 10 स्मार्ट टायलेट कैफे और टाउन हाल का एजेंसी के माध्यम से संचालन एवं संधारण सहित शहर के तालाबों की सफाई के लिए बोट स्किमर मशीन की खरीद शामिल हैं। खरीद के अलावा जिन कार्यों में सिविल वर्क होना है, वह आगामी अगस्त माह से शुरू करा दिया जाएगा। वहीं बाकी बची दो परियोजनाओं ट्रक माउंटेड गार्बेज सक्शन मशीन और फाल्ट लोकेटर के लिए दोबारा टेंडर करने पड़े हैं। इन्हें 22 जुलाई को खोला जाएगा।
कार्पोरेशन ने कुछ परियोजनाओं के लिए नगर निगम को भी फंड ट्रांसफर किया है। ये काम निगम द्वारा कराए जाएंगे। इसमें कन्वेंशन सेंटर के लिए 42 करोड़ रुपये, निगम संग्रहालय के उन्नयन के लिए 10 करोड़, गांधी रोड के सुंदरीकरण के लिए 10 करोड़, एनिमल इंसीनरेटर के लिए आठ करोड़, चौराहों के विकास के लिए पांच करोड़ और फाइन आर्ट कालेज के पुनरुद्धार के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये दिए गए हैं। निगमायुक्त हर्ष सिंह ने एक सप्ताह के अंदर इन प्रोजेक्ट के लिए टेंडर करने के निर्देश दिए हैं।
ये हैं परियोजनाओं की लागत
1.हेरिटेज एंड साइंस थीम पार्क-8.23 करोड़ रुपये
2. फसाड लाइटिंग-3 करोड़ रुपये
3. एमएलबी कालेज का फसाड-2.29 करोड़ रुपये
4. पुराने निगम मुख्यालय का फसाड-3.53 करोड़ रुपये
5. महाराज बाड़ा म्यूजियम अपग्रेडेशन-8 करोड़ रुपये
6. स्मार्ट टायलेट कैफे-4.40 करोड़ रुपये
7. टाउन हाल का संचालन-किराए पर
8. बोट स्किमर मशीन-1.8 करोड़ रुपये