
Gwalior Smart City News: ग्वलियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर के ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे अत्याधुनिक आइटीएमएस (इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में लगातार कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रणाली को समझकर अपनी दिनचर्या मे शामिल कर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने मे अपना योगदान दे सकें। इसी उद्देश्य को लेकर शनिवार को यातायात से जुडी स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों को आइटीएमएस प्रणाली से जुड़ी अहम जानकारियों को साझा किया गया। साथ ही यह सिस्टम कैसे काम करता है, इसको खुद कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बैठककर सभी प्रतिभागियों ने लाइव देखकर समझा। कार्यशाला में टेक्नोसिस सिक्युरिटी प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के आइटीएमएस सिस्टम के विशेषज्ञों द्वारा सदस्यों को लाइव सिस्टम के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर के महत्व सहित इमरजेंसी काल बाक्स, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम (वीटीएस) के बारे में, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए चौराहों पर यातायात नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार करने और दिशा-निर्देश दिए जाने के संबंध में, आपात स्थिति व वीआइपी, वीवीआइपी आवागमन के समय ट्रैफिक सिग्नल को मैन्युअल या ब्लिंक पर किए जाने के बारे में जानकारी से अवगत कराया। साथ ही ट्रैफिक लोड के हिसाब से सिग्नल के समय में कैसे बदलाव किए जाते हैं, इसके बारे में जानकारी दी गई। वहीं आइटीएमएस के माध्यम से किस यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालानी प्रक्रिया की जाती है। इसकी भी जानकारी दी गई। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों द्वारा आइटीएमएस सिस्टम को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए व उनके सवालों के जवाब विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।