
Gwalior Smart City News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियाें ने गुरूवार काे स्मार्ट सिटी की बस में सफर करके ट्रैफिक में आ रही बाधाआें काे लेकर अॉन द स्पॉट फैसला लिया। बस से यह सफर दाेपहर बारह बजे सिटी सेंटर पुलिस कंट्राेल रूम से शुरू हुआ। इस दाैरान बस में ही तय हुआ कि माधव नगर राेड पर डिवाइडराें काे आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही वीडियाेकाेच बसाें का संचालन शुक्रवार से झांसी राेड बस स्टैंड से करने का भी निर्णय लिया गया है।
शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था काे सुधारने के लिए कमराें में बैठकर ही अब तक प्लान बनते रहे हैं, जिसका शहर में कहीं काेई असर दिखाई नहीं दिया। इसलिए अब अफसराें ने शहर में घूमकर इन समस्याआें के निराकरण का निर्णय लिया है। बस जब माधव नगर पहुंची ताे यहां अधिकारियाें ने देखा कि डिवाइडर आगे तक नहीं हाेने के कारण वाहन चालक कहीं से भी गाड़ी काे टर्न कर रहे थे। इसके चलते यहां पर डिवाइडर काे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि प्रयाेग के ताैर पर पहले अस्थाई बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। झांसी राेड बस स्टैंड से शुक्रवार से वीडियाेकाेच बसाें का संचालन शुरू करने का भी फैसला हुआ है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन अमले काे निर्देश दिए गए हैं। इस बस में संभागीय कमिश्नर आशीष सक्सेना, आइजी अविनाश शर्मा, एएसपी पंकज पांडे, सीईआे स्मार्ट सिटी जयति सिंह के अलावा पीडब्ल्यूडी, बिजली कंपनी, नगर निगम सहित अन्य विभागाें के अधिकारी सवार हैं।
निरीक्षण का कारणः शहर में मल्टीलेबल पार्किंग आैर हॉकर्स जाेन ताे बनाए गए, लेकिन अब भी इनका उपयाेग नहीं हाे रहा है। सांसद ने भी इसकाे लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इसकाे लेकर संभागीय कमिश्नर ने पिछले दिनाें बैठक भी ली थी, जिसमें अधिकारियाें से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार एवं मल्टीलेबल पार्किंग के उपयाेग काे लेकर निर्देश दिए गए थे। अब इन आदेशाें का पालन कितना हुआ है आैर कहां दिक्कतें आ रही है, यह जानने के लिए अधिकारियाें ने बस में बैठकर निरीक्षण किया।
जनता ने बताई समस्याएंः अधिकारी सिटी सेंटर से निकलने के बाद सबसे पहले मल्टीलेबल पार्किंग पर पहुंचे। यहां पर व्यापारियाें ने बताया कि पार्किंग स्थल पर दुकानें भी बनी है, जिसका 1800 रुपये किराया लिया जा रहा है। व्यापारियाें की मांग थी कि किराया आठ-नाै साै रुपये तक किया जाए। इसी प्रकार ठेले वालाें ने भी कुछ समस्याएं बताई हैं।
वर्जन-
ग्वालियर शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप हुआ है, हॉकर्स जाेन भी बनाए गए हैं। चार स्थानाें पर मल्टीलेबल पार्किंग भी बनाई गई है, लेकिन इनका समुचित उपयाेग नहीं हाे रहा है। एक सप्ताह पहले हमने बैठक की थी, जिसमें जरूरी निर्देश दिए गए थे आैर उनके क्रियान्वयन में आ रही रूकावटाें पर भी चर्चा हुई थी। इन आदेश पर कितना अमल हुआ है, यह जानने के लिए आज सभी विभागाें के अधिकारियाें के साथ हम बस में सफर कर रहे हैं। जिसमें बस में ही तत्काल ट्रैफिक सुधार काे लेकर जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे हैं।
अविनाश शर्मा, आइजी ग्वालियर संभाग