
Gwalior Smart City News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा लगाई गई स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत पहला सीसीएमएस (सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम) पैनल नए पड़ाव ओवरब्रिज के समीप लगाया गया है। इसमें ऑटोमेटेड टाइमर सिस्टम लगाया गया है, जिससे अब निर्धारित समय पर स्ट्रीट लाइट अपने आप चालू और बंद हो जाएंगी। स्ट्रीट लाइट परियोजना के तहत स्मार्ट सिटी ने शहर में 52 हजार एलईडी लगाई हैं। इन लाइटों के सीसीएमएस पैनल जुड़ने के बाद कमांड एंड कंट्रोल केंद्र से लाइट्स का संचालन किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर पैनल को ऑटमैटिक मोड के अलावा मैन्यूअल मोड पर भी चलाया जा सकता है।
डिजिटल लाइब्रेरी: स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़ा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में 11 साल से कम उम्र के बच्चाें के लिए किड्स जोन बनाया गया है। डिजिटल लाइब्रेरी में इस सुविधा के माध्यम से छोटे बच्चे भी अत्याधुनिक डिजिटल गैजेट द्वारा लाइब्रेरी का लाभ उठा सकेगे। लाइब्रेरी में अत्याधुनिक संसाधनो के साथ साथ बच्चों के हिसाब से फर्नीचर व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। लाइब्रेरी में बच्चो के लिए खास लैपटॉप, टेबलेट व बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, बच्चे खास तैयार पाठ्यक्रम को पढ़ सकें। छोटे बच्चे आनलाइन कंटेंट के माध्यम से वीडियो व एनिमेशन के द्वारा ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
चौपाटी की नई पहचानः इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर में भी क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनकर तैयार हो चला है। स्मार्ट सिटी द्वारा फूलबाग पर सर्व सुविधायुक्त 52 दुकानें बनाकर दी जा रही हैं। यहां विभिन्न प्रांतों के जायकों का लुत्फ शहरवासी उठा सकेंगे। यह दुकानें पूर्व से इस स्थान पर ठेला लगाने वालों को दी जाएंगी। सीईओ जयति सिंह ने बताया यहां सैलानियों के लिए खास तरह की बैठक व्यवस्था की जा रही है। परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए दीवारों पर थीम आधारित पेंटिंग भी कराई जा रही हैं। यह स्थान पूरी तरह से ग्रीन लैंड स्केपिंग के माध्यम से खुला व हरा भरा रहेगा। यहां पर स्वच्छता के साथ-साथ आधुनिक और बेहतर सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले एरिया बनाया गया है। चित्र फूलबाग पर तैयार हो रहे क्लीन स्ट्रीट फूड हब का है।