Gwalior Station redevelopment: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्टेशन के पुनर्विकास योजना के कार्य का 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा से वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन के बाद इस कार्य में तेजी आएगी, क्योंकि भूमिपूजन नहीं होने की वजह से स्टेशन पुनर्विकास का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा था। केसरबाग के पीछे की जमीन से काम शुरू हो सकता है, क्योंकि इस जगह बने क्वार्टर तोड़कर मलवा हटा दिया गया है और पेड़ों की भी कटाई हो चुकी है। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने वर्चुअल भूमिपूजन की तैयारी शुरू कर दी है। वर्चुअल कार्यक्रम रेसकोर्स रोड स्थित एलएनआइपीई के सभागार में होगा। इस दौरान रेलवे के अधिकारी सहित शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। मंडल ने जनप्रतिनिधियों को बुलाने के लिए निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री रीवा से वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा बिरला नगर से उदी मोड़ स्टेशन तक लाइन पर किए गए इलेक्ट्रीफिकेशन को भी राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। वहीं खजुराहो महोबा-टीकमगढ़ लाइन के इलेक्ट्रीफिकेशन कार्य को भी समर्पित करेंगे।
462.79 करोड़ की लागत से होगा पुनर्विकास
- उत्तर मध्य रेलवे ने हैदराबाद की केपीसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को 462.79 करोड़ में ठेका दिया है। टेंडर राशि से 21.83 करोड़ अधिक में ठेका उठा है। 16 दिसंबर 2022 को काम शुरू करना था, लेकिन काम में तेजी नहीं आ सकी थी। टेंडर अलोट होने के बाद 24 महीने में कंपनी को काम खत्म करना होगा।
- हैदराबाद की कंपनी ने अपना आफिस बना लिया है और प्लांट तैयार कर लिया है, लेकिन काम शुरू नहीं सका था।
- प्लेटफार्म की संख्या छह की जाएगी।
स्टेशन का भवन एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा
- स्टेशन पर आर्ट वर्क किया जाएगा।
- यात्रियों के लिए नया फर्नीचर लगाया जाएगा। वेटिंग हाल भी बनाए जाएंगे।
- बिल्डिंग को हेरिटेज लुक, नवीनीकरण, फसाड लाइट लगाई जाएंगी।
- ओएचई लाइन और विद्युतकर्षण वितरण कार्य किए जाएंगे।
- दो फुटओवर ब्रिज तैयार किए जाएंगे।
- 21 एक्सलेटर व 19 लिफ्ट लगाई जाएंगी।
- पार्किंग भी तैयार की जाएगी। स्टेशन मुख्य रोड से ही नजर आएगा।
स्टेशन पुनर्विकास के कार्य का 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री भूमिपूजन करेंगे और दो रेल लाइन के इलेक्ट्रीफिकेशन को भी राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। कार्यक्रम वर्चुअल होगा, जिसमें शहर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
हिमांशु शेखर उपाध्यय, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे