ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बीते रोज घर से किसी काम को कहकर निकले युवक का शव बीती रात डबरा-अनंतपेठ के बीच रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त सोशल मीडिया में आरपीएफ व डबरा पुलिस द्वारा शेयर की गई फोटो से हो सकी। रात में ही डबरा पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना देकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए डेड हाउस भेज दिया। साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला पुलिस को आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
ग्वालियर के सागरताल रोड निवासी अमित पुत्र सुधीर शर्मा उम्र 19 साल कक्षा बारहवीं की पढ़ाई कर रहा है। अमित के पिता सीआरपीएफ में है और उनकी पोस्टिंग शहर से बाहर है। सोमवार की शाम अमित परिजनों से बाजार में काम होने की बात कहकर घर से निकला था। सोमवार की रात डबरा- अनंतपैठ रेल सेक्शन के खवा नंबर 1186/25 / 27 के बीच जब रात में मंटू और अर्जुन कुमार गैंगमैन अप रेल ट्रैक पर गश्त कर रहे थे, उसी दौरान एक युवक की डेड बॉडी ट्रैक पर दो भाग में पड़ी देख मामले की जानकारी तत्काल आरपीएफ व डबरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ व डबरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पास से कोई यात्रा टिकट व दस्तावेज नहीं मिलने पर मृतक का फोटो वाट्सअप ग्रुप पर देखा और । कुछ ही देर बाद ही मृतक अमित की शिनाख्ती सोशल मीडिया की मदद से उसके परिजनों द्वारा कर ली गई।
शराब के लिए पैसे ना देने पर पथराव और फायरिंग
दोस्त से मिलने जा रहे युवक को चार बदमाशों ने घेरा और शराब के लिए पैसे मांगे। जब युवक ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपितों ने पथराव कर फायरिंग कर दी। किसी तरह जान बचाकर युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर तीन को दबोच लिया है। जबकि एक अभी फरार है। टीआई महाराजपुरा प्रशांत यादव ने बताया कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र निवासी अर्जुन सिकरवार पुत्र विजय पाल सिकरवार बीते रोज अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था। अभी वह शताब्दीपुरम में पहुंचा था कि तभी उसे सत्यम शर्मा, पुनीत चौहान,रीतेश चौहान और पुष्पेन्द्र तोमर ने उसे रोका और शराब के लिए एक हजार रुपए मांगे। जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपितों ने पथराव कर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सत्यम शर्मा, रोतेश चौहान और पुष्पेन्द्र तोमर को दबोच लिया है। जबकि पुनीत चौहान अभी फरार है।