
Gwalior Swachh Survekshan 2022: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी क्लब परिसर में कचरे को एकत्रित कर उसमें आग लगाकर नष्ट किया जा रहा था। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत कचरे को जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके चलते नगर निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश चितौडिया ने जीवाजी क्लब पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जीवाजी क्लब की रसोई से निकले कचरे को परिसर में ही आग लगाकर जलाया जा रहा था। इसके कारण पूरे क्षेत्र में काफी धुआं हो रहा था। धुएं एवं बदबू को देखकर निगम का स्वास्थ्य अमला जीवाजी क्लब में पहुंचा। यहां पर रसोई का कचरा जलाया जा रहा था। इसके बाद निगम अमले ने जीवाजी क्लब पर जुर्माने की कार्रवाई। साथ ही क्लब की रसोई को साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।
टीम ने देखे सफाई मित्रों की सुरक्षा के इंतजामः स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत सफाई सुरक्षा मित्र चैलेंज की टीम ने शनिवार को शहर में सर्वे किया। टीम ने नगर निगम द्वारा सीवर की सफाई के लिए उपयोग की जाने वाली मशीनों को देखा। साथ ही सफाई मित्रों को दी जा रहीं स्वास्थ्य योजनाओं का सर्वे किया। सीवर की सफाई के दौरान सफाई मित्रों को दी जाने वाली पीपीई किट से संबंधित जानकारी जुटाई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में सफाई सुरक्षा मित्र चैलेंज श्रेणी के 375 अंक रखे गए हैं। इन अंकों के लिए ग्वालियर नगर निगम ने अपने दस्तावेजीकरण में सीवर सफाई के लिए कई मशीनें दर्शाई थीं। टीम ने बैजाताल में पास बने निगम के सीवर सफाई के उपकरणों को देखा। यह भी जांच की कि वाहन चालू हालत में हैं अथवा नहीं। टीम ने सफाई कर्मचारियों को सीवर सफाई के दौरान दी जाने वाले सुरक्षा उपकरणों को भी देखा।
बिल एवं लागबुक भी देखी: निगम द्वारा वसूले जाने वाले शुल्क के बिलों को भी टीम ने चेक किया। लागबुक से पता चलता है कि सीवर सेक्सन, सीवर जेटिंग, सुपर सकर एवं हॉल मशीनें कार्य के दौरान कितनी चली हैं।