
Gwalior theft News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। डेलीवरी कुरियर कंपनी की झांसी रोड स्थित ब्रांच के दफ्तर में घुसकर बदमाश तिजोरी काटकर 2.30 लाख रुपये चोरी कर ले गए। चोरों ने कुरियर कंपनी के दफ्तर में घुसने के बाद पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े, फिर तिजोरी काटकर रुपये चोरी कर लिए। चोरी होने का पता सोमवार को चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। झांसी रोड थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरे में भी चोर नजर आ रहे हैं, लेकिन चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। इसलिए पुलिस अभी खाली हाथ है।
झांसी रोड इलाके में डेलीवरी कुरियर कंपनी का दफ्तार है। यहां काम करने वाले दीपक जखौदिया ने रात तक काम किया। इसके बाद ताला डालकर चले गए। रविवार को जो भी रुपये आए, वह तिजोरी में ही रख गए थे, क्योंकि रविवार को बैंक बंद रहते हैं। शनिवार का भी पैसा तिजोरी में रखा हुआ था। तिजोरी में 2.30 लाख रुपये रखे हुए थे। रात को ताला तोड़कर चोर घुसे। चोरों ने पहले 5 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद अंदर घुसे और तिजोरी काट ली। तिजोरी काटकर चोर इसमें रखे रुपये चोरी कर ले गए। सुबह जब दीपक दफ्तर पहुंचे तब चोरी होने का पता लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही यहां पुलिस पहुंची। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
चोरों ने कैमरे तो तोड़ दिए, लेकिन डीवीआर सुरक्षित मिल गई। डीवीआर सुरक्षित मिलने की वजह से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को मिल गए। अब फुटेज की मदद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
चोरी की घटना रात 3 से सुबह 5 बजे के बीच हुई है। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग पुलिस ने जब देखी तो इसमें 3.09 बजे चोर तिजोरी काटते दिख रहे हैं। दो चोर अंदर नजर आ रहे हैं, जबकि इनके साथी बाहर नजर आ रहे हैं। पुलिस को आशंका है- दो चोर अंदर घुसे थे जबकि इनके साथी बाहर निगरानी कर रहे थे।
जहां चोरी हुई, वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर झांसी रोड थाने की एफआरवी खड़ी होती है। यहां से कुछ ही दूरी पर थाना है, फिर भी चोरों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
तिजोरी काटकर रुपये चोरी करने की घटना हुई है। एफआइआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे में चोर नजर आ रहे हैं। इनकी तलाश की जा रही है।
हिना खान, सीएसपी, यूनिवर्सिटी सर्किल