
Gwalior Traffic divert News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 25 दिसंबर को महाराज बाड़े पर मुख्य आयोजन हो रहा है, जिसमें काफी भीड़ रहेगी। इसके चलते महाराज बाड़े की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसलिए आपको महाराज बाड़े जाना है तो दोपहर 12 बजे से पहले ही काम निपटा लें। शनिवार को आयोजन स्थल के लिए पार्किंग स्थल भी तय कर दिए गए, जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानी न हो।
- राक्सी पुल, हनुमान चौराहा, पाटनकर चौराहा, हुजरात पुल चौराहा, गांधी गोलंबर से महाराज बाड़े की तरफ जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा, वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा।
- कंपू से महाराज बाड़ा होते हुए हनुमान चौराहे की आेर जाने वाले वाहन पदमा तिराहे से ईदगाह, हनुमान टाकीज तिराहा, लक्कड़खाना, माधोगंज थाना, लाला का बाजार, मुखर्जी भवन, गांधी गोलंबर, जनकगंज डिस्पेंसरी, छत्री मंडी होते हुए हनुमान चौराहा पहुंचेंगे।
- हनुमान चौराहे से महाराज बाड़ा और कंपू की तरफ आने वाले वाहनों कोा हनुमान चौराहे से गस्त का ताजिया, राम मंदिर तिराहे से ऊंट पुल, इंदरगंज चौराहा, रोशनी घर रोड, जीवाजी क्लब, थीम रोड होते हुए कंपू निकाला जाएगा।
- पदमा स्कूल मैदान, केआरजी कालेज पार्किंग, एसएएफ ग्राउंड के पास, अरोरा कालोनी तिराहा के पास गाड़ियों को रख आयोजन स्थल तक पैदल ही जाना होगा। आयोजन स्थल के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सराफा बाजार में कार रखने पर दो व्यापारियों में विवाद
सराफा बाजार में कार रखने को लेकर दो व्यापारियों में विवाद का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें एक युवक वीडियो बना रहा है, दूसरा कार में आग लगाने की धमकी दे रहा है। इस घटना के बाद दोनों व्यापारियों के समर्थकों ने चेंबर आफ कामर्स से लेकर अन्य व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों को पत्र लिखे हैं। सराफा बाजार में सड़क पर स्थाई रूप से खड़ी होने वाली कार जाम की सबसे बड़ी वजह हैं। शनिवार को कार रखने को लेकर दीपक जैन और गिर्राज कुमार में विवाद हो गया। दोनों में मुंहवाद हो गया। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है।