Gwalior traffic news: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। मुरार क्षेत्र में सड़क पर कारोबार के बाद दूसरी बड़ी समस्या सड़क पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहन हैं। जो सुगम यातायात में बाधा बने हुए हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि- नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर ही सड़क पर कब्जा है, लेकिन कार्रवाई करने वाला नगर निगम का अमला आंख बंद करके बैठा है। जिम्मेदारों के इस रवैये से आम लोग परेशान हैं। सड़क पर अवैध पार्किंग से पूरे दिन ट्रैफिक जाम रहता है। नईदुनिया टीम ने मुरार के कोतवाली संतर और खुला संतर इलाके में जायजा लिया, जिसमें यह हकीकत निकलकर सामने आई।
कोतवाली संतर:
कोतवाली संतर मुरार का प्रमुख बाजार है। यहां सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से वाहन खड़े रहते है। जिस तरह लश्कर के सराफा बाजार में स्थाई रूप से खड़ी गाड़ियां परेशानी की वजह हैं, इसी तरह यहां भी यही हाल है। लेकिन यहां कभी भी न तो ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की और न ही नगर निगम के जिम्मेदारों ने। जिसके कारण सड़क ही स्थाई पार्किंग बन गई है। यहां पूरे दिन जाम लगता है।
खुला संतर: मुरार के खुला संतर इलाके में भी सड़क पार्किंग में तब्दील हो चुकी है। यहां नगर निगम का क्षेत्रीय कार्यालय-9 स्थित है। इसके पास ही मदाखलत अमले की गाड़ी खड़ी होती है, मदाखलत अमला यहां खड़ा रहता है फिर भी क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर ही कब्जा है। सांठगांठ के चलते यहां कार्रवाई नहीं होती। सोमवार दोपहर में जब नईदुनिया टीम पहुंची तो यहां गाड़ियों से सड़क घिरी हुई थी।
यह हैं जिम्मेदार
विक्रम कनपुरिया: डीएसपी ट्रैफिक
शैलेंद्र सिंह चौहान: मदाखलत अधिकारी
इधर...दाल बाजार में नहीं सुधरे लोडिंग वाहनों के चालक, ट्रैफिक लोड कम हुआ फिर भी नहीं रुकी मनमानी
दाल बाजार में सड़क के दोनों ओर मार्किंग होने के बाद भी लोडिंग वाहनों के चालक सड़क घेरकर खड़े हो रहे हैं। सोमवार को यहां दिन में कई वाहन मार्किंग के बाहर बेतरतीब खड़े हुए थे। इंदरगंज चौराहे की तरफ से चार पहिया वाहनों को राेकने के बाद यहां ट्रैफिक लोड कम हुआ है लेकिन लोडिंग चालकों की मनमानी नहीं रुक रही। यहां ट्रैफिक पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही।