Gwalior Traffic News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सराफा बाजार व महाराज बाड़ा पर दिनभर धनतेरस पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चला। सराफा बाजार में चारपहिया वाहनों के प्रवेश पर पुलिस ने सुबह से प्रतिबंध लगा दिया था, दोपहिया वाहन सराफा बाजार से रात तक निकलते रहे। रात 10 बजे बाजार में पैदल घूमने वालों की भीड़ बढ़ी तो चारों तरफ बैरीकेड्स लगाकर ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया। बाड़ा व सराफा बाजार में वाहनों के प्रवेश पर रोक-टोक होने के कारण आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति नहीं रही। नगर के प्रमुख मार्गों पर दो प्वाइंटों के बीच पुलिस जवानों की तैनाती के कारण जाम की स्थिति अधिक समय तक नहीं रही। ट्रैफिक भी बगैर किसी बाधा के चलता रहा।
पार्किंग के लिए परेशान हुएः महाराज बाड़ा पर पर्याप्त व समूचित पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान हुए। बाड़ा व सराफा बाजार में ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की व्यवस्था कर रखी थी। बाड़े पर दो से पांच मिनट तक गाड़ी रोकने पर क्रेन पहुंच जाती थी। टोपी बाजार व देवघर गोरखी के सामने की पार्किंग दोपहर दो बजे तक फुल हो गई थीं।
इन प्वाइंट पर लगता रहा जामः दाैलतगंज में तीन प्वाइंटों पर जाम की स्थिति रही। पाटनकर बाजार से वाहनों के प्रवेश, बड़े हनुमान मंदिर से पहले और दौलतगंज से बाड़े के प्रवेश मार्ग पर रुक-रुककर जाम लगता रहा। इसके अलावा मोर बाजार, माधवगंज, स्काउट के सामने, गोरखी देवघर के सामने, डाकघर के सामने, जनकगंज अस्पताल के पास, खासगी बाजार, बैंड मार्केट व बालाबाई का बाजार में जाम की स्थिति रही। इसी तरह किलागेट पर घासमंडी व मुरार में सदर बाजार के आसपास के मार्गों पर जाम नजर आया, लेकिन यह जाम से दो से तीन मिनट का ही रहा।
रसूखदार नहीं मानें: सराफा बाजार में आम लोगों की गाड़ियां तो प्रवेश नहीं कर सकीं। कुछ रसूखदार अफसरों की गाड़ियां जरूर सराफा बाजार में खड़ी नजर आईं। सराफा बाजार में बाड़े से प्रवेश मार्ग पर शाम चार बजकर 36 मिनट पर उपायुक्त राज्यकर अधिकारी की गाड़ी नजर आई। एसआइ ने चालक से गाड़ी सराफा बाजार से ले जाने का आग्रह किया तो चालक ने अनसुना कर दिया। ॉ