Gwalior News: बीना जंक्शन से गुजरने वाली आठ ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित, पांच हजार से अधिक टिकट रद्द
बीना स्टेशन पर वाशेबल एप्रन के चलते रद की गई ट्रेनों में पूर्व से आरक्षण कराने वाले यात्रियों ने अब टिकट रद कराने शुरू कर दिए हैं। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ का ठहराव बीना रेलवे स्टेशन पर खत्म कर दिया है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 31 Mar 2024 09:29:12 PM (IST)
Updated Date: Sun, 31 Mar 2024 09:29:12 PM (IST)
बीना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावितHighLights
- बीना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित
- आठ ट्रेनों का संचालन अप्रैल से मई माह के बीच रहेगा प्रभावित
- पांच हजार से अधिक टिकट रद्द
ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बीना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वाशेबल एप्रन निर्माण कार्य के चलते आठ ट्रेनों का संचालन अप्रैल से मई माह के बीच प्रभावित रहेगा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ का ठहराव बीना रेलवे स्टेशन पर खत्म कर दिया है।
ये ट्रेनें निरस्त
- ट्रेन क्रमांक 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस चार अप्रैल से नौ मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस सात अप्रैल से 12 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पांच अप्रैल से 10 मई तक और ट्रेन क्रमांक 19054 मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस सात अप्रैल से 12 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये ट्रेने नहीं रुकेंगी
- इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस आठ अप्रैल से 13 मई, ट्रेन क्रमांक 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 10 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
- ट्रेन क्रमांक 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 11 अप्रैल से नौ मई और ट्रेन क्रमांक 12593 लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीबरथ एक्सप्रेस छह अप्रैल से 11 मई तक बीना स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस का 10 अप्रैल से आठ मई तक, ट्रेन क्रमांक 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का छह अप्रैल से 11 मई तक व ट्रेन क्रमांक 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का पांच अप्रैल से 14 मई तक बीना स्टेशन पर स्टापेज पांच के बजाय सिर्फ दो मिनट का रहेगा।
पांच हजार से अधिक टिकट रद
बीना स्टेशन पर वाशेबल एप्रन के चलते रद की गई ट्रेनों में पूर्व से आरक्षण कराने वाले यात्रियों ने अब टिकट रद कराने शुरू कर दिए हैं। इसका कारण है कि चार अप्रैल से 14 मई के बीच इन ट्रेनों के 46 फेरे प्रभावित होंगे, इसके चलते इन ट्रेनों के लगभग पांच हजार आरक्षित टिकट रद किए गए हैं। यात्रियों ने रिफंड लेना भी शुरू कर दिया है।
झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के बीना स्टेशन पर विकास कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त की गई हैं। जिन यात्रियों द्वारा रिफंड की मांग की जा रही है, उन्हें टिकट की राशि का पूरा भुगतान किया जा रहा है।