Gwalior train cancellation News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन और दतिया के बीच तीसरी लाइन पर कराए जा रहे यार्ड रीमाडलिंग और नान इंटरलाकिंग कार्यों के चलते छह दिन से निरस्त चल रही गतिमान एक्सप्रेस, झांसी-आगरा एक्सप्रेस, झांसी-इटावा एक्सप्रेस सहित 28 ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को थोड़ी राहत मिली है। इन ट्रेनों के निरस्त होने से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले यात्रियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि इन ट्रेनों के बहाल होने से कुछ सीमित रूट के यात्रियों को लाभ है, लेकिन नए साल की छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे यात्री अभी भी टिकटों के लिए परेशान होंगे।
यार्ड रीमाडलिंग के काम की वजह से 28 महत्वपूर्ण ट्रेनों को 11 दिसंबर से निरस्त कर दिया गया था। इनमें ग्वालियर से गुजरने वाली ट्रेन क्रमांक 11901 झांसी-आगरा इंटरसिटी, ट्रेन क्रमांक 11902 आगरा-झांसी इंटरसिटी, ट्रेन क्रमांक 11903 झांसी-इटावा इंटरसिटी, ट्रेन क्रमांक 11904 इटावा-झांसी एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11807 झांसी-आगरा एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11808 आगरा-झांसी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल थीं। इनके अलावा झांसी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12049-12050 गतिमान एक्सप्रेस को रद किया गया था। रविवार को काम पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को बहाल कर दिया गया।
गतिमान एक्सप्रेस के बहाल होने से दिल्ली जाने वाले नियमित यात्रियों को राहत मिली। ग्वालियर से दिल्ली जाने वालों के लिए यह ट्रेन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसके अलावा फिलहाल बरौनी मेल रद होने के कारण ग्वालियर से कानपुर-लखनऊ रूट पर कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं थी। इसके चलते यात्रियों को झांसी स्टेशन से इस रूट के लिए ट्रेनें पकड़नी पड़ रही थीं, लेकिन इस मार्ग पर भी कई ट्रेनों को निरस्त किया गया था। अब इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेन क्रमांक 01814 झांसी-कानपुर एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 01813 कानपुर-झांसी एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और ट्रेन क्रमांक 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी को भी बहाल कर दिया है। हालांकि बहाली के बाद भी इन ट्रेनों में यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध नहीं सकेंगे।