Gwalior Train Chain Pulling News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। रनिंग ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाएं आरपीएफ व जीआरपी के अलर्ट होने के बाद भी रोजाना सामने आ रही हैं। मंगलवर सुबह भोपाल से ग्वालियर पहुंची भोपाल एक्सप्रेस में सवार कोच से उतर नहीं सकी। ट्रेन को चलता देख बेटे ने चेन पुलिंग कर दी। प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने कोच से उतर रहे वीरेन्द्र जैन के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी वीरेन्द्र जैन बीती रात ग्वालियर आने के लिए भोपाल से भोपाल एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 में अपनी वृद्ध मां के साथ सवार हुए थे। अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी ट्रेन ग्वालियर पहुंची थी। दो मिनट का स्टॉप होने के कारण माता जी कोच से उतर नहीं पाई, इसी दौरान ट्रेन को आगरा की ओर बढ़ता देख वीरेन्द्र ने कोच में पहुंचकर चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। जैसे ही यात्री वीरेन्द्र कोच से मां को लेकर उतरा वैसे ही मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने चेन पुलिंग के आरोप में वीरेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया। चेन पुलिंग के कारण ट्रेन आठ मिनट तक स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही।
कर्नाटका एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप: मंगलवार सुबह आठ बजे ग्वालियर पहुंची कर्नाटका एक्सप्रेस के जनरल कोच डी-2 में लावारिस बैग मिलने से यात्रि में हड़कंप मच गया। कंट्रोल से मिली सूचना पर ट्रेन के ग्वालियर पहुंचते ही कोच में पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने लावारिस बैग को अपने कब्जे में ले लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें कोई सदिग्ध सामान नहीं मिलने से आरपीएफ ने राहत की सांस ली और बैग मिलने की सूचना तत्काल कंट्रोल झांसी को दी। आरपीएफ उपनिरीक्षक बीके राव ने बताया कि आज सुबह कंट्रोल झांसी से सूचना मिली थी कि कर्नाटका एक्सप्रेस के जनरल कोच में झाली उतरते समय यात्री का बेग कोच में छूट गया है। सूचना मिलते ही ट्रेन जब ग्वालियर पहुंची तो आरपीएफ के जवानों ने ऊरल कोच में पहुंचकर सीट पर रखा बैग अपने कब्जे में लेकर बैग मिलने की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम झासी को दी। कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार बैग मुसाफिर झासी के ग्वालियर आने पर उसे पड़ताल के बाद सुपुर्द कर दिया जाएगा।