Gwalior Train Chain Pulling News: युवती ने चेन पुलिंग कर रोकी जबलपुर एक्सप्रेस
स्टेशन छूटता देख युवती ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। युवती को गश्त कर रहे आरपीएफ की महिला स्क्वाड ने दबोच लिया।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 13 Oct 2021 05:30:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 13 Oct 2021 05:30:53 PM (IST)

Gwalior Train Chain Pulling News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। जबलपुर एक्सप्रेस से ग्वालियर आ रही एक युवती ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने से पहले फ्रेश होने बाथरुम चली गई। युवती बाथरुम से निकली तो ट्रेन आगरा के लिए रफ्तार पकड़ चुकी थी। स्टेशन छूटता देख युवती ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को आगरा एण्ड स्थित रेल यार्ड पर रोक दिया। कोच से उतरी युवती को रेलवे लाइन पर गश्त कर रहे आरपीएफ की महिला स्क्वाड ने दबोच लिया और रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। चेन पुलिंग के कारण ट्रेन दस मिनट तक आउटर पर खड़ी रहने के कारण अन्य ट्रेनें भी लेट हो गई।
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर निवासी पूजा सरकार मंगलवार को जबलपुर से ग्वालियर आने के लिए जबलपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रही थी। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने से पहले युवती पूजा फ्रेश होने बाथरूम चली गई। इसी बीच ट्रेन अपने निर्धारित समय प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकने के बाद आगरा के लिए रफ्तार पकड़ चुकी थी। स्टेशन निकलता देख यात्री पूजा ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। कोच से जैसे ही वह उतरी वैसे ही उसे रेल ट्रैक पर मौजूद आरपीएफ के गश्तीदल ने पकड़ लिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत
आ तरी थाना क्षेत्र के देवनारायण ढाबा के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतका की शिनाख्ती के प्रयास में जुटी हुई है।