
Gwalior Train News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन, धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जाने वाली अधिकतर ट्रेनें अभी से फुल हो चुकी हैं। कोरोना के चलते लोग पिछले दो वर्षों से यात्राएं करने से कतरा रहे थे, लेकिन अब लोग खुलकर घूमने के लिए आरक्षण करा रहे हैं। इसके चलते कई ट्रेनों में 10 मई तक के रिजर्वेशन फुल हो चुके हैं और सुपरफास्ट ट्रेनों में अब वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। यह स्थिति ग्वालियर से जम्मू, देहरादून, शिमला, चंडीगढ़, मुंबई, केरल, शिरड़ी, गोवा, तिरुपति आदि जाने वाली ट्रेनों में है।
आगामी अप्रैल माह में स्कूलों में सभी कक्षाओं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। गर्मी की छुट्टियां भी शुरू हो जाएंगी। पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण की लहरों के चलते लोग अति आवश्यक होने पर ही यात्राएं कर रहे थे, वहीं पर्यटन स्थलों पर भी बंदिशें लगी हुई थीं। वृहद स्तर पर टीकाकरण के बाद अब कोरोना संक्रमण काबू में है, इसके चलते लोग लंबे समय बाद परिवार के साथ छुट्टियों में बाहर जाने की योजना बना रहे हैं। ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को निराशा हाथ लग रही है, क्योंकि अधिकतर ट्रेनों में अभी से 10 मई तक की ट्रेनें या तो फुल हो चुकी हैं या फिर उनमें वेटिंग की स्थिति बनी हुई है। खासकर हिल स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में तो सीटें मिल ही नहीं रही हैं। इसका कारण है कि लोगों ने फरवरी माह से ही गर्मी की छुट्टियों के लिए आरक्षण कराना शुरू कर दिए थे। इसके चलते अब सीटें नहीं मिल पा रही हैं। ग्वालियर से जम्मू तक जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में दो से 10 मई तक वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।
आनलाइन आरक्षण में हो रही दिक्कतः वर्तमान समय में ट्रेनों की आनलाइन टिकट बुकिंग करने में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी तत्काल टिकट बुकिंग के समय हो रही है। इस समय सर्वर डाउन होने की वजह से लोग आनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों को टिकट काउंटर पर ही जा कर रिजर्वेशन कराना पड़ रहा है। इसके चलते वर्तमान में आरक्षण कार्यालय पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ पहुंच रही है।
एसी श्रेणी में चाह रहे हैं टिकटः ज्यादातर लोगों का प्रयास है कि उन्हें एसी श्रेणी में टिकट मिल जाए। इसका कारण यह है कि अप्रैल से लेकर मई माह में तापमान बहुत अधिक हाे जाता है। इसके चलते सफर में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए लोग स्लीपर के बजाय थर्ड एसी को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं।
इन ट्रेनों में चल रही है वेटिंग
मालवा एक्सप्रेस-10 मई तक 6 वेटिंग
झेलम एक्सप्रेस-10 मई तक 17 वेटिंग
उज्जैनी एक्सप्रेस-12 मई तक 6 वेटिंग
सचखंड एक्सप्रेस-10 मई तक 10 वेटिंग
केरला एक्सप्रेस-10 मई तक 5 वेटिंग
(नोट: वेटिंग का आंकड़ा थर्ड एसी कोच का है।)