Gwalior Train News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। होली के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02281 आगामी 20 मार्च की शाम 5:55 बजे जबलपुर से रवाना होगी। इस ट्रेन का स्टापेज ग्वालियर में भी रहेगा।
ट्रेन रात 3:05 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और यहां से रवाना होकर सुबह 7:45 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वहीं 21 मार्च को गाड़ी संख्या 02280 शाम 5:30 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 10:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 8:10 बजे ये ट्रेन जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के अलावा स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी कोच रहेंगे, जिनमें यात्रियों के लिए सभी श्रेणियों में फिलहाल सीटें उपलब्ध हैं।
दुर्ग-ऊधमपुर और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोचः होली का त्यौहार मनाकर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अस्थाई रूप से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाना शुरू कर दिया है। जिससे लाेगाें की यात्रा सुगम हाे सके। इसके तहत दुर्ग से चलकर ऊधमपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 20847 और ऊधमपुर से दुर्ग जाने वाली गाड़ी संख्या 20848 में आगामी 23 मार्च से अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा। यह सुविधा दुर्ग से 23 व 30 मार्च तथा छह अप्रैल को उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार ऊधमपुर से 24 व 31 मार्च एवं सात अप्रैल को उपलब्ध रहेगी।इसी तरह गाड़ी संख्या 18237 व 18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक अतिरिक्त स्लीपर कोच के साथ कोरबा से 18 व 19 मार्च को तथा अमृतसर से 20 व 21 मार्च रवाना होगी। दोनों महत्वपूर्ण व लंबी दूरी की ट्रेनें है। इनमें सालभर भीड़ रहती है। त्यौहारी सीजन व ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय तो भीड़ दो से तीन गुना बढ़ जाती है। इसके चलते यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल पाती है। अतिरिक्त कोच सुविधा से ऐसे यात्रियों को बर्थ के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।