ग्वालियर: कोहरे के कारण रद्द हो रही है ट्रेंने
सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। ट्रेनों का पूरा ब्यौरा वेबसाइट पर डाल दिया है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 01 Dec 2021 08:45:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 01 Dec 2021 08:45:48 AM (IST)

ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे के कारण रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। वहीं मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष बुधवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आ रहे हैं। इसके चलते रेलवे ने स्टेशन पर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
सर्द मौसम आते ही रेलवे ने ट्रेनों के रद्द करना प्रारंभ कर दिया है। इसी के चलते रद्द ट्रेनों का पूरा ब्यौरा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 सहित रेलवे की अन्य वेबसाइट पर डाल दिया है। 1 दिसंबर से लेकर 22 फरवरी के बीच ताज एक्सप्रेस निजामुद्दीन से ग्वालियर के बीच चलेगी। जबकि पहले यह ट्रेन झांसी तक संचालित होती थी। इसी प्रकार देहरादून से चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक तीन माह के लिए रद रहेगी। इसी प्रकार 11123 ग्वालियर बरौनी मेल को सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं सोमवार को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 11124 बरौनी-ग्वालियर भी फरवरी माह तक सप्ताह में मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी। ऐसे ही 12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक चंबल एक्सप्रेस तीन दिसंबर से मथुरा नहीं जाएगी। इस ट्रेन को 25 फरवरी तक हावड़ा से आगरा तक ही चलाया जाएगा। जबकि वापसी में 12178 मथुरा-आगरा चंबल एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक आगरा कैंट से हावड़ा के बीच चलेगी। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने 12647/12648 कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन (साप्ताहिक) सुपरफास्ट ट्रेन के अतिरिक्त फेरों के संचालन का निर्णय लिया है। 12647 कोयम्बटूर-हजरत निजामुद्दीन 30 जनवरी 2022 व 12648 हजरत निजामुद्दीन-कोयम्बटूर हजरत निजामुद्दीन 2 जनवरी 2022 तक चलेगी।