नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव को डिजिटल अरेस्ट कर 2.53 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक गैंग के दस सदस्यों को पकड़ा है। इन लोगों ने ठगी की रकम में से तीस लाख रुपये की क्रिप्टो ट्रेडिंग की और रकम विदेश भेज दी। ग्वालियर पुलिस की टीम ने बैंक रिकवरी एजेंट बनकर आरोपितों को पकड़ा। बता दें कि ग्वालियर के थाटीपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को ठगों ने 17 मार्च से 11 अप्रैल के बीच डिजिटल अरेस्ट किया था।
इसके बाद पुलिस ने शौर्य शुक्ला पुत्र अश्विनी कुमार शुक्ला निवासी 65/69 छितवापुर रोड लालकुंआ लखनऊ, अर्सलान अली पुत्र इरफान अली निवासी मकान नंबर 54 गुटैयाबाग लखीमपुर खीरी, जिला खीरी (उप्र) हाल निवास लाटिस रोज कसाईबाड़ा बड़ी मस्जिद के पास लखनऊ, सुल्तान मंसूरी पुत्र स्वर्गीय सिद्दीक मंसूरी निवासी ई-84 रेलवे कालोनी पुलिस लाइन सीतापुर जिला सीतापुर (उप्र) हालमुकाम पारा काशीनगर कालोनी लखनऊ, शिवांश सैनी पुत्र मुकेश सैनी निवासी मोहल्ला संकटा देवी लखीमपुर खीरी जिला खीरी, हालमुकाम-फ्लैट नंबर 1102, सुमति बिल्डिंग इल्डिगो सिटी, लखनऊ, रवि आनंद साहनी पुत्र आनंद साहनी निवासी 25 भूत बंगला मोगरावाड़ी मोतीवाड़ी रामदेव पीर गली वलसाड गुजरात, हालमुकाम फ्लैट नंबर 1101, सुमति बिल्डिंग इल्डिगो सिटी लखनऊ,
मोहम्मद अदनान खान उर्फ जमन पुत्र मोहम्मद शरीफ खां निवासी बक्सा मार्केट हाथीपुर कोठार लखीमपुर खीरी जिला खीरी, शिवम सिंह उर्फ अनुज पुत्र ओमकार मणि सिंह स्थायी निवासी ग्राम सोहसा पोस्ट पिपराइच थाना पिपराइच जिला गोरखपुर, हालमुकाम ए-28/1 सूरजकुंड कालोनी ए ब्लाक गोरखपुर, विनायक सिंह पुत्र संजीव प्रताप सिंह निवासी ग्राम नेवादा पोस्ट बिजहरा तहसील पट्टी थाना कन्हई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ़, हालमुकाम प्रेमबाग कालोनी मटियारी चौराहा चिनहट लखनऊ , हिरतेश कुमार पुत्र राजेश कुमार वाल्मीकि निवासी 6/319 सेक्टर छह विकासनगर लखनऊ को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि करंट खाता एक लाख रुपये में और सेविंग खाता तीस हजार रुपये में किराये पर लेते थे। इसमें ठगी की रकम किराए पर लिए खातों में आती थी, फिर वाट्सएप पर इन्हें वालेट मिलते थे। क्रिप्टो ट्रेडिंग कर इसे हिडन वालेट में ट्रांसफर कर देते थे।