Gwalior Vaccination News: अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रशासन हर जतन कर रहा है। इसके तहत अब नई याेजना शुुुरू की गई है, पहला डाेज लगवाओ और इनाम पाओ। इसमें इनाम में माेबाइल एवं बाइक जैसे उपहार शामिल किए गए हैं। इस याेजना का असर भी टीकाकरण केंद्राें पर सुबह से दिखाई देने लगा है, केंद्राें पर टीका लगवाने वालाें की संख्या बढ़ने लगी है। सुबह भीड़ देख स्वास्थ्य विभाग काे भी टारगेट पूरा हाेने की उम्मीद दिखाई देने लगी है। इस बार गर्भवती महिलाएं भी टीकाकरण में रूचि दिखा रही हैं। टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 300 केंद्र और 28 मोबाइल वेन तैयार की हैं। इसके साथ ही 24250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बुधवार को उन्हें भोपाल से 75 हजार वैक्सीन के डोज मिल जाएंगी।
यह एक लाख डोज दो दिन के महाभियान में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गौरतलब है कि शतप्रतिशत टीकाकरण काे लेकर दो दिन महाभियान चलेगा। इस महाभियान में पहला डोज लगवाने वालों की किस्मत भी खुलेगी, क्योंकि सीएमएचओ डा मनीष शर्मा का कहना है कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर पहला डोज लगवाने वालाें के लिए बाइक या मोबाइल जैसा इनाम भी रखे गए हैं।
यह इनाम लाटरी सिस्टम् से दिया जाएगा। इनाम में एक बाइक व पांच मोबाइल दिए जाएंगे। जिसमें आमजन के साथ गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाओं को भी शामिल किया गया है। यह अभियान 29 व 30 सितंबर को चलेगा। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा हितग्राही को प्रथम डोज दिलाने पर 50 रुपये प्रति टीका के हिसाब से मिलेगा। मंगलवार को 25 हजार लोगाें को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 7 हजार लोगाें को लाभ मिला।
217 केंद्राें पर मंगलवार को 25 हजार लोगाें को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से महज 7001 को ही टीका का लाभ मिला है। पहला डोज लगवाने के लिए 3038 लोग केंद्र पर पहुंचे, जबकि दूसरा डोज 3955 को लगा। जिले में 15 लाख 71 हजार को टीका लगाया जाना है, जिसमें से 13 लाख 92 हजार 894 को पहला डोज का टीका लग चुका है और 5 लाख 66 हजार 187 को दूसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है। जबकि कुल डोज 19लाख 59081 लग चुके हैं।