Gwalior Vaccination News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। वैक्सीन की किल्लत के चलते अब टीकाकरण के लिए स्लाट आनलाइन बुक करना होंगे। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र में आनस्पाट पंजीयन किया जाएगा। अब छोटे-छोटे केंद्र भी नहीं बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है एक केंद्र पर कम से कम 400 डोज लगाने की व्यवस्था रहेगी।टीकाकरण अधिकारी डा. रामकुमार गुप्ता का कहना है भोपाल से 19 और 22 जुलाई के लिए 25-25 हजार डोज उपलब्ध कराए जाएंगे। वैक्सीन की कमी के चलते शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए लोगों को आनलाइन स्लाट बुक करना होंगे। यदि शाम के चार बजे के बाद किसी केंद्र पर डोज बचते हैं तो आनस्पाट पंजीयन टीकाकरण किया जा सकेगा। 21 जुलाई को टीकाकरण नहीं रहेगा, यदि बीच में कोई आदेश आता है तो ही टीकाकरण कराया जाएगा।
एक दिन पहले खुलेगा स्लाट: लोगों के सामने फिर वही पुरानी परेशानी खड़ी होने वाली है। शहरी क्षेत्र में 19 जुलाई को टीकाकरण आनलाइन स्लाट बुक करने पर ही करा सकेंगे। स्लाट रविवार की दोपहर में खोले जाएंगे।
30 अगस्त को सीएम व सिंधिया के साथ अस्पताल का उद्घाटन करने आऊंगाः प्रभारी मंत्री गुरुवार की दोपहर में ग्वालियर में निर्माणधीन एक हजार बिस्तर के सी-ब्लाक का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने बताया कि 15 अगस्त तक 250 बेड की उपलब्धता हो जाएगी। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि 30 अगस्त तक सभी 570 आक्सीजन बेड तैयार करें। मैं 30 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उद्घाटन करने आऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसके लिए पांच सदस्यीय दल गठित करें। यह हर 15 दिन में समीक्षा कर मुझे रिपेार्ट भेजें। अस्पताल में अटेंडेंट के ठहरने की व्यवस्था की जाए। साथ ही महाराज ने जो निर्णय लिया वही होगा, इसलिए कस्तूरबा चौराह वाला रोड बंद न किया जाए। सी-ब्लाक में बनने वाले वार्ड में एसी लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें।