Gwalior Vision Document News: वरुण शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। ग्वालियर के विजन डाक्यूमेंट पर अब फिर बात होगी। पहले सीएम अब नागरिक उडययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसकी समीक्षा करेंगे। पहले दिन स्वागत सत्कार के बाद अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को कलेक्ट्रेट में 12:15 बजे विकास कार्याें की समीक्षा करेंगे। इसमें शहर विकास से जुड़े चालीस बिंदु शामिल हैं। ग्वालियर के पांच साल के विजन डाक्यूमेंट पर विशेष चर्चा होगी। वहीं सिंधिया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रोड की प्रगति भी अफसरों से लेंगे। जिला प्रशासन से लेकर हर विभाग ने अपने-अपने प्रोजेक्टों को लेकर पूरी जानकारी का प्रजेंटेशन तैयार कर लिया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के सख्त निर्देश हैं कि पूरी जानकारी अपडेट होना चाहिए। सभी विभाग इसमें जुट भी गए हैं। इससे पहले नागरिक उडययन मंत्री महाराजपुरा क्षेत्र में नए एयर टर्मिनल की जमीन को देखने भी जाएंगे। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करेंगे। ज्ञात रहे कि सात फरवरी को सीएम ने ग्वालियर के विजन डाक्यूमेंट को लेकर बैठक ली थी, जिसके बाद अब यह दूसरी बड़ी बैठक होगी।
विजन डाक्यूमेंट: यह है प्लान
एक साल में मिलने वाली योजनाएंः माधव प्लाजा, रेडीमेड गारमेंट पार्क, प्लास्टिक पार्क, अपैरल इंक्यूबेशन सेंटर, रेलवे ओवरब्रिज, आइटी पार्क, साडा, उद्यान-खेल मैदान, टाउन हाल, वीर सावरकर सरोवर, डिजिटल लाइब्रेरी, ड्रीम हैचर सेंटर, आइटीएमएस, स्मार्ट वाशरूम।
एक से तीन साल में मिलने वाली योजनाएंः स्मार्ट रोड, हजार बिस्तर अस्पताल, स्मार्ट एलइडी, फसाड लाइटिंग, सिटी साइनेज, गांधी मार्केट पुनर्विकास, थाटीपुर रीडेंसिफिकेशन, रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट, डीआरडीइ विस्थापन, अटल मेमोरियल स्कूल, आइएसबीटी, वेस्टर्न बायपास, जल व सीवर सिस्टम, लिंक रोड, ग्वालियर चंदेरी सर्किट।
तीन से पांच साल में तैयार होने वाली योजनाएंः अटल स्मारक, चंबल से पानी, फेज दो इलेक्ट्रिक बसें, नवीन आद्योगिक क्षेत्रों का विकास, स्वर्ण रेखा पर एलिवेटेड रोड, तिघरा जलाशय में जल क्रीड़ा, टूरिज्म सर्किट का विकास, पाटरीज व कार्पेट क्लस्टर का विकास, हेरिटेज टूरिज्म-नैरोगेज, स्टोन पार्क-द्वितीय चरण, मार्क हास्पिटल पर सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, मोतीमहल परिसर में हेरिटेज होटल।