Gwalior Weather News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शनिवार को बारिश का दौर थम गया, जिससे अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे दिन में गर्मी का अहसास हुआ। पूर्वी राजस्थान में बना कम दबाव के क्षेत्र से ग्वालियर की दूरी अधिक हो गई, इस कारण यह सिस्टम ग्वालियर में असरदार नहीं रहा, लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो चुका है। यह 48 घंटे में मजबूत होकर आगे बढ़ना शुरू होगा। इसका असर ग्वालियर में 13 सितंबर से दिख सकते हैं। तेज से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा। 12 सितंबर को हल्की बारिश के आसार रहेंगे।
पूर्वी राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ग्वालियर में बारिश की आदर्श स्थिति थी। मानसून ट्रफ लाइन भी संभाग से होते हुए गुजर रही थी, लेकिन कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ गया। इस का झुकाव दक्षिण पश्चिम की ओर रहा। इस कारण ग्वालियर में असरदार नहीं रहा। सिस्टम ग्वालियर से काफी दूर निकल चुका है। इससे नमी घट गई। सिर्फ बादल ही छा सके। दिन में धूप व छांव की स्थिति रही। दोपहर में उमस का सामना करना पड़ा।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
- बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो चुका है। यह उत्तर उड़ीसा, उत्तर छत्तीसगढ़ से होते हुए अागे बढ़ेगा। इस रास्ते से आगे बढ़ने पर बुंदेलखंड व ग्वालियर चंबल संभाग से होते हुए सिस्टम गुजरेगा।
- मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य स्थिति आएगी। इससे हवा को पर्याप्त नमी मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ भी अाने वाला है। इससे चक्रवातीय घेरे विकसित होंगे। पूर्वी राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवातीय घेरे के रूप में बदल जाएगा।
- इन सभी कारणों से बारिश की आदर्श स्थिती बनन रही है। 13 से 16 सितंबर के बीच ग्वालियर सहित अंचल में झमाझम बारिश के आसार हैं।
अधिकतम तापमान-32.4 डिसे
न्यूनतम तापमान-25.0 डिसे
शहर की कुल औसत बारिश-577.7मिमी