ग्वालियर: ट्रैक पर घायल पड़े युवक से मिला महिला का मोबाइल गंभीर
अज्ञात ट्रेन की चपेट में आया युवक गंभीर हालत में रेल ट्रैक पर मिलने पर उसे तत्काल उपचार के लिए जेएएच के ट्रॉमा सेंटर मेंभर्तीकरायाहै।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 01 Jan 2022 05:25:07 PM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Jan 2022 05:25:07 PM (IST)

ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आया युवक गंभीर हालत में रेल ट्रैक पर बीती रात मिलने पर उसे तत्काल उपचार के लिए जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। घायल युवक के पास से एक महिला का मोबाइल मिला है। मोबाइल किस महिला का है और उसके पास कहा से आया इस बारे में युवक कोई भी जानकारी जीआरपी जवानों को पूछताछ में नहीं दे रहा है।
जीआरपी टीआई मुरेना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मुरैना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो स्थित रेल ट्रैक पर एक युवक के घायल पड़ा होने की सूचना किसी यात्री ने जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी जवानों ने युवक की हालत गंभीर देख मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर उसे ग्वालियर जेएएच के ट्रॉमा सेंटर के लिए रैफर करा दिया। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराने के बाद युवक ने पूछताछ में अपना नाम छोटू सोनी निवासी सुभाषनगर
मुरैना होना बताया है। युवक परिजनों को सूचना देने के बाद भी उसके परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे। घायल हुए छोटू सोनी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करने के दौरान उसकी जेब में रखे मोबाइल पर कॉल आने पर मौके पर मौजूद जीआरपी जवानों ने बात की तो कॉल करने वाली महिला ने मोबाइल स्वयं का होना बताया। जीआरपी जवानों ने महिला से और अधिक जानकारी के लिए बात करने का प्रयास किया तो कॉल करने वाली महिला नेटवर्क से बाहर होने के कारण उस महिला से बात नहीं हो सकी। फिलहाल जीआरपी छोटू सोनी से उससे मोबाइल के बारे में पूछताछ करने कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके पास महिला का मोबाइल कहां से आया।