Gwalior World Cancer Day: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी बानमौर में विश्व कैंसर दिवस पर कार्यक्रम रखा गया। शुभारंभ संस्था प्राचार्य डा. विनय जैन ने किया। उन्होंने कहा कि कैंसर जानलेवा बीमारी है। इसमें शरीर की कोशिकाआें की अनियंत्रित वृद्धि हो जाती है। उचित खानपान न होने से यह बीमारी होती है। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने वीडियो और पोस्टर प्रेजेंटेशन से कैंसर के लक्षण और बचाव के बारे में बताया। इसके अलावा कुछ प्रतियोगिताएं हुईं, जिनके विजेता घोषित किए गए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष रामसुंदर शर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सचिव हरेंद्र शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश शर्मा, कार्यकारी सदस्य शिवांगी शर्मा, प्रो. सर्वेश भार्गव ओर प्रो. अंकेश सक्सेना आदि उपस्थित थे।
शिविर में 270 मरीजों का उपचारः सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत कैंसर पहाड़ी स्थित सिम्स मल्टीस्पेशियलिटी हास्पिटल ने गुढ़ा-गुढ़ी के नाका क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें 270 मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही पात्र मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा, एपीएम विनय पांडे, हास्पिटल संचालक डा. नीरज शर्मा, डा. राहुल भदौरिया और गौरव चतुर्वेदी ने किया। मरीजों को डा. जयदीप शर्मा, डा. अर्जित गुप्ता, डा. नम्रता दंडौतिया, डा. अपर्णा द्विवेदी और डा. युवराज सिंह ने परामर्श के साथ उपचार दिया।
संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएंः वीआइएसएम ग्र्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डा. सुनील कुमार राठौर और उनकी पत्नी सरोज राठौर ने कोविड वैक्सीन (कोविशिल्ड) लगवाया। इसके बाद डा. राठौर ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने जितने कम समय में पूरे विश्व में व्याप्त महामारी से मुक्ति पाने के लिए वैक्सीन तैयार किया है, वह तारीफ के काबिल है। अभी कोरोना गया नहीं है, इसलिए सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए।