नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर से मुंबई के लिए अब तीसरी हवाई सेवा भी शुरू हो गई है। मंगलवार से अकासा एयरलाइंस की ग्वालियर से मुंबई सीधी उड़ान की शुरूआत की गई। पहले दिन फ्लाइट को अच्छा रिस्पांस मिला। यह सेवा पहले मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली थी, लेकिन मंगलवार से ही शुरू कर दिया गया। पहले दिन 72 यात्री ग्वालियर से मुुंबई के लिए रवाना हुए और मुंबई से 48 यात्री ग्वालियर आए। यह नई हवाई सेवा हर मंगलवार को रहेगी। ग्वालियर में नया टर्मिनल बनने के बाद से लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।
नया टर्मिनल बनकर तैयार
यह बता दें कि नया टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है और इसके बाद से ही हवाई सेवा कंपनियों के लिए यह आकर्षण भी बना हुआ है। अब टर्मिनल के शुभारंभ का इंतजार किया जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही ग्वालियर से अहमदाबाद की सेवा को शुरू किया गया था जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम मोहन यादव ने किया था। मुंबई के लिए लगातार तीसरी हवाई सेवा शुरू होने से यह भी साफ है कि लगातार ग्वालियर मुंबई के बीच हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। अभी तक मुंबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की सीधी उड़ान थी अब तीन कंपनियों की सेवा शुरू हो चुकी है।
इधर एयरटर्मिनल पहुंची हेड आर्किटेक्ट
ग्वालियर एयर टर्मिनल पर मंगलवार को हेड आर्किटेक्ट मासूमा रिजवी और एएआइ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंजीनियरिंग भी पहुंचे। यहां पूरे टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। हेड आर्किटेक्ट ने सभी डिजायनों को देखा और अधिकारियों को निर्देशित भी किया।