महिला का मोबाइल नंबर व्हाटसएप ग्रुप पर कॉल गर्ल नाम से जोड़ा, अब आ रहे मैसेज- कॉल
पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सोमवार को की शिकायत। मुरार पुलिस को पहले कर चुकी है शिकायत
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 14 Jul 2020 04:12:29 AM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Jul 2020 04:29:47 PM (IST)

ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महिला का मोबाइल नंबर किसी ने कॉल गर्ल लिखकर व्हाट्सएप ग्रुप सहित सोशल मीडिया पर जोड़ दिया। जिसके बाद महिला को लगातार आपत्तिजनक कॉल व मैसेज आने लगे। महिला ने एक सिम बंद की तो उसके दूसरे नंबर पर भी मैसेज व कॉल आना शुरू हो गए।
मुरार सिंहपुर रोड की घटना
घटना 5 जुलाई मुरार सिंहपुर रोड की है। पीड़िता ने पहले मुरार थाने में शिकायत की। पुलिस ने यहां कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को एसपी से मिलकर शिकायत की। मामला सायबर सेल को दिया गया है।
अनजान नंबर से कॉल आया
उपनगर मुरार के सिंहपुर रोड निवासी 23 वर्षीय एक महिला को 5 जुलाई को अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उससे अश्लील बातें शुरू कर दीं। जब महिला ने विरोध किया तो कॉल करने वाले ने बताया कि एक ग्रुप पर यह नंबर कॉल गर्ल के नाम से है, इसलिए उसने कॉल किया। इस तरह कई लोगों के कॉल आए।
इसके बाद महिला ने अपनी सिम बंद कर दूसरी कंपनी की सिम मोबाइल में डाल ली, लेकिन उसके बाद भी कॉल आने का सिलसिला नहीं रुका। जब इन्हीं नंबर पर महिला के पति ने कॉल किया तो सामने वाला ब्लॉक कर देता है। जिस नंबर से उसे व्हाट्सएप पर जोड़ा गया है वह किसी अमित सिंह के नाम पर ट्रू कॉलर पर दिखा रहा है। महिला ने मामले की शिकायत मुरार थाना में की, लेकिन पुलिस ने रुचि नहीं दिखाई। इस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर की है।